छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने पत्रवार्ता में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की रात करीब 12 बजे ग्राम पांहदा निवासी उमेश यादु पिता पवन यदु (16 वर्ष) की कुछ युवकों ने
हत्या की थी। उसका लहूलुहान शव सोसायटी के पास पड़ा था। अमलेश्वर थाना में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
त्रिनयन ऐप की मदद से आस-पास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। घटना की रात 12.15 बजे एक बाइक पर चार युवक दिखाई दिए। संदेही नवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी नवीन के निशानदेही पर आरोपी लोचन सिंधोरे उर्फ बंटी और दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया।
मंडई में भी झगड़ा हुआ था
सीएसपी ने बताया कि 24 दिसंबर को ग्राम पांहदा में मड़ई थी। आरोपी नवीन अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मेला गया। रात करीब 9.30 बजे ग्राम पंचायत पांहदा के पास इनका गांव के युवकों से विवाद हो गया। वहां से आ गए और बाद में चाकू लेकर बदला लेने फिर गए। सीसीटीवी में दिखे आरोपी
सीएसपी ने बताया कि नवीन, लोचन और दो नाबालिग मेला गए। उससे मारपीट करने वाला युवक नहीं मिले। चारों बाइक से पंहदा पहुंचे। सोसाइटी की पास गए। जहां उमेश यदु से कहा कि भाई क्या कर रहे हो। उसने कहा कि मोबाइल में फ्री फायर गेम खेल रहा। नवीन ने मोबाइल मांगा। उमेश ने उन्हें बोला कि
शराब पीकर आए हो भागो यहां से मैं मोबाइल नहीं दूंगा। उससे मोबाइल छीनने लगे तो उमेश ने गाली दी। नवीन अपने जेब से चाकू निकाला और उमेश की हत्या कर दी।