शहर में धीमी-धीमी बारिश कुछ घंटों से जारी है। इस बीच भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन में गैलरी नंबर 38 सोमवार की दोपहर में अचानक भर-भराकर गिर गई। अधिकारियों के निर्देश पर आनन-फानन में गिरी हुई गैलरी के आसपास सीआईएसएफ को तैनात कर दिया गया। ताकि उसके आसपास कोई जा न सके। गैलरी में या इसके नीचे कर्मचारी होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। राहत की बात रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। बारिश के दौरान इस तरह की गैलरी और टाउनशिप के आवासों के प्लास्टर के गिरने की खबर मिलती ही हैं।
भिलाई•Jul 07, 2025 / 02:57 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Bhilai / ब्रेकिंग न्यूज़.. भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, गैलरी गिरी