scriptBhilai News: ईडी डर से भागे सौरभ की शादी में शामिल होने वाले व्यापारी, जयपुर में हुई थी शादी… जानें पूरा मामला | Businessmen who attended Saurabh's wedding ran away fearing ED | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: ईडी डर से भागे सौरभ की शादी में शामिल होने वाले व्यापारी, जयपुर में हुई थी शादी… जानें पूरा मामला

CG News: रेलवे कंट्रेक्टर व होटल व्यवसायी के घर और संस्थानों में छापेमारी के बाद ईडी की टीम लौट गई, लेकिन इस कार्रवाई से उन व्यपारियों की सांसें फूल गई हैं, जिनका नाम महादेव ऐप की काली कमाई को हवाला के जरिए खपाने वालों की सूची में शामिल बताया जा रहा है।

भिलाईJul 18, 2025 / 11:10 am

Khyati Parihar

ED Raid (File Photo)

Bhilai News: रेलवे कंट्रेक्टर व होटल व्यवसायी के घर और संस्थानों में छापेमारी के बाद ईडी की टीम लौट गई, लेकिन इस कार्रवाई से उन व्यपारियों की सांसें फूल गई हैं, जिनका नाम महादेव ऐप की काली कमाई को हवाला के जरिए खपाने वालों की सूची में शामिल बताया जा रहा है। शहर का एक दुल्हेराजा भी इसमें शामिल बताया जा रहा है जो जयपुर में दुल्हे राजा सौरभ आहूजा की शादी में शामिल था। उसका साथी एक यू ट्यूबर पर भी ईंडी की नजर है। बताते हैं यह यू ट्यूबर भी रकम इधर उधर करने में मदद करता है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने होटल व्यवसायी के घर से 70 लाख रुपए का डिटेल, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, करोड़ों रुपए के ट्रांजेक्शन का दस्तावेज जब्त किया है।

सूत्रों के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई मनीलॉड्रिंग के साथ शराब घोटाले से भी जुड़ रहा है। बताया जाता है कि छापेमारी की कार्रवाई के बाद महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप की काली कमाई को इधर-उधर करने वाले ऐसे सारे व्यापारी गायब है, लेकिन सब के सब ईडी के रडार में है। क्योंकि जयपुर में हुई शादी का फुटेज ईडी के पास है। जिसमें सारे व्यापारी नजर आ रहे है।

व्यापारियों पर ईडी की नजर

जानकारी के मुताबिक ईडी सौरभ आहुजा की शादी में भिलाई और रायपुर से शामिल हुए मेहमानों की कुंडली खंगाल रही है। ईडी को सौरभ की शादी समारोह का जो फुटेज मिला है उसमें भिलाई के कपड़ा व्यापारी, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, बिल्डर और ज्वेलरी व्यापारी शामिल हैं।

कपड़ा व्यापार से सट्टा ऐप में आया

वैशाली नगर जोन-2 निवासी सौरभ आहुजा की भिलाई पावर हाउस में कपड़े की दुकान थी। वह दुबई से संचालित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप में शामिल हो गया और हवाला सिंडिकेट संभालने लगा। इस काली कमाई से तीन मकान, बड़ा प्लाट और अन्य पापर्टी बनाया। अन्य बड़े व्यापारियों को अपने साथ जोड़ने लगा। हवाला के जरिए महादेव सट्टा की रकम को खपाने में सभी जुट गए।
2 जुलाई की रात जयपुर के कुकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंमटेन में हवाला कारोबारी सौरभ आहुजा की शादी समारोह में ईडी की टीम ने दबिश दी। बताया जाता है कि इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। भिलाई, रायपुर और दुबई से मेहमान शामिल हुए थे। ईडी की भनक लगते ही सौरभ आहुजा ने आनन फानन में सात फेरे लिए और मंडप से भाग गया। ईडी की टीम ने दुल्हन और मेहमानों से पूछताछ की।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: ईडी डर से भागे सौरभ की शादी में शामिल होने वाले व्यापारी, जयपुर में हुई थी शादी… जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो