यह भी पढ़ें:
महादेव सट्टा ऐप मामले में ASP अभिषेक माहेश्वरी के घर सीबीआई की रेड, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेज जब्त गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे सीबीआई की टीम भोलू के घर पहुंची। आसपास के लोगों से भोलू के घर का पता पूछा और उसके घर पहुंच गई। उसके व्यापार के बारे में पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक
सीबीआई के अधिकारियों ने सीधा सवाल किया कि आप क्या करते हो। इस पर श्रीवास्तव ने बिजनेस करने की बात कही।
टीम ने घर में लगे मोमेंटो को देखते हुए पूछा कि विधायक प्रतिनिधि भी हो। उसने स्वीकार किया। इसके बाद अधिकारियों ने उससे प्रापर्टी के संबंध में जानकारी ली। कई निर्माण की गई कालोनियों का नाम लेकर पूछा कि उसमें शामिल हो क्या? उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पुराने दोस्त बहुत हैं। इसके बाद टीम ने बाहर से घर का फोटो खींचा। करीब 25 मिनट बाद वहां से निकल लिए।
सीबीआई के पहुंचते ही शहर में बात फैल गई। पहले तो सेक्टर-9, 32 बंगला के पीछे पुलिस अधिकारियों के यहां पहुंचे। महादेव ऐप के लिए रिसाली में रहने वाले एक कुरियर ब्वॉय के यहां नोटिस सर्व करने की चर्चा भी होती रही। सीबीआई की धमक से कई पार्षद, पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी और पोर्टल से जुड़े कई लोग सकते में हैं।