scriptCrime News: भिलाई में 5.88 लाख रुपए के गबन का खुलासा, आरोपी प्रबंधक गिरफ्तार, समिति के पैसे से खरीदा iPhone | Crime News: Former manager accused of embezzlement of Rs 5.88 lakh arrested | Patrika News
भिलाई

Crime News: भिलाई में 5.88 लाख रुपए के गबन का खुलासा, आरोपी प्रबंधक गिरफ्तार, समिति के पैसे से खरीदा iPhone

CG Crime News: भिलाई कोहका कृषक सेवा सहकारी समिति के तत्काली प्रभारी सहायक प्रबंधक श्याम मदिर रोड दुर्ग निवासी डाकवर धुर्वे को 5 लाख 88 हजार 202 रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भिलाईJul 20, 2025 / 11:39 am

Khyati Parihar

गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

गिरफ्तार (Photo source- Patrika)

Crime News: भिलाई कोहका कृषक सेवा सहकारी समिति के तत्काली प्रभारी सहायक प्रबंधक श्याम मदिर रोड दुर्ग निवासी डाकवर धुर्वे को 5 लाख 88 हजार 202 रुपए के गबन के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि ने बताया कि समिति के प्राधिकृत अधिकारी ध्रवकुमार गुप्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की गई। जिसके मुताबिक 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के बीच डाकवर धुर्वे (43 वर्ष) ने समिति में कार्यरत रहते हुए विभिन्न कारणों का हवाला देकर भुगतान पत्रकों में प्रबंधक व प्राप्तकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि किस्तों में निकालकर गबन कर लिया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए सुपेला थाना प्रभारी विजय यादव व स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरुविंदर सिंह संधु के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। सूचना मिली कि आरोपी फरार होने की फिराक में है, जिसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में डाकवर धुर्वे ने गबन की राशि से अपने लिए 26 हजार रुपए का एक आईफोन खरीदने की बात स्वीकार की। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।

आरोपी ने गबन की राशि से खरीदा महंगा फोन

दुर्ग पुलिस की प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में डाकवर धुर्वे ने गबन की बात कबूल कर ली है। उसने बताया कि इस राशि से उसने एक महंगा iPhone भी खरीदा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

Hindi News / Bhilai / Crime News: भिलाई में 5.88 लाख रुपए के गबन का खुलासा, आरोपी प्रबंधक गिरफ्तार, समिति के पैसे से खरीदा iPhone

ट्रेंडिंग वीडियो