scriptछॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत व बिल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज, पुलिस ने इस मामले में की कार्रवाई, जानें | Crime registered against Chhollywood actor Manoj Rajput and builder | Patrika News
भिलाई

छॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत व बिल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज, पुलिस ने इस मामले में की कार्रवाई, जानें

CG News: पुलिस ने आरोपी बिल्डर व छॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मनोज के खिलाफ धारा, 294,323, 506 बी, 420, 34, 292 (ग) मुनिसिपैलिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

भिलाईJul 19, 2025 / 01:44 pm

Khyati Parihar

FIR - patrika

FIR – patrika

Bhilai News: सुपेला पुलिस ने आरोपी बिल्डर व छॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक 4 सितम्बर 2023 को आरोपी ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों व दोषसिद्धि की जानकारी छिपाकर और झूठा शपथ पत्र पेशकर पासपोर्ट (जेड-7319050) बनवा लिया है। पुलिस ने इस पर मनोज के खिलाफ धारा, 294,323, 506 बी, 420, 34, 292 (ग) मुनिसिपैलिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
सुपेला थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मोहन नगर थाना सहित दुर्ग जिले के विभिन्न थानों में 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इनमें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध, न्यायालय में लंबित मामले और दोषसिद्धि शामिल हैं। इसके बावजूद उसने किसी भी न्यायालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं लिया। पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 के तहत झूठा शपथ पत्र देकर पासपोर्ट बनवाना दंडनीय अपराध है। भिलाई तीन जीआरपी थाना में उसके खिलाफ बलात्कार का प्रकरण भी दर्ज है।

गुंडा सूची में नाम नहीं, टीआई को नोटिस

एसएसपी विजय अग्रवाल ने मोहन नगर टीआई केशव राम कोसले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी करने का कारण थाना मोहन नगर क्षेत्र के आदतन बदमाश सिकोला बस्ती सूर्या नगर वार्ड- 16 निवासी मनोज राजपूत पिता स्व. जवाहर सिंह राजपूत का नाम आदतन बदमाश की सूची में आज तक नहीं जोड़ा जाना है। इससे गंभीर मानते हुए एसएसपी ने मोहन नगर टीआई कोसले के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है।

Hindi News / Bhilai / छॉलीवुड अभिनेता मनोज राजपूत व बिल्डर के खिलाफ अपराध दर्ज, पुलिस ने इस मामले में की कार्रवाई, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो