scriptIndian Railway: महाकुंभ मेला के लिए तीन स्पेशल ट्रेन की सुविधा, रायपुर के यात्री इस गाड़ी में कर सकते है सफर | Facility of three special trains for Maha Kumbh Mela | Patrika News
भिलाई

Indian Railway: महाकुंभ मेला के लिए तीन स्पेशल ट्रेन की सुविधा, रायपुर के यात्री इस गाड़ी में कर सकते है सफर

Indian Railway: रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल व बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

भिलाईDec 11, 2024 / 01:45 pm

Love Sonkar

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railway: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएगी। महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल गाडिय़ां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें: CG News: रायपुर से अभनपुर तक चलेगी 2 लोकल ट्रेन, छठ के पहले होगा शुभारंभ

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी व बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे चल रही है। रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल, दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल व बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

रायपुर के यात्री इसमें कर सकते हैं सफर

08791/08792 दुर्ग-प्रयागराज-दुर्ग कुंभ मेलास्पेशल, दुर्ग से दिनांक 8 फरवरी (शनिवार) को व प्रयागराज से दिनांक 10 फरवरी सोमवार) को रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से होकर गुजरेगी। इसमें 22 कोच की सुविधा है। 08253/08254 बिलासपुर-प्रयागराज- बिलासपुर कुंभमेला स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर सेदिनांक 22 फरवरी, शनिवार को व प्रयागराज से 24 फरवरी, सोमवार को रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर से गोदिया होते हुए प्रयागराज जाएगी।

Hindi News / Bhilai / Indian Railway: महाकुंभ मेला के लिए तीन स्पेशल ट्रेन की सुविधा, रायपुर के यात्री इस गाड़ी में कर सकते है सफर

ट्रेंडिंग वीडियो