scriptBhilai News: 24 घंटे में तीन जगह लगी आग, जांच में जुटी पुलिस | Fire broke out at three places in 24 hours | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: 24 घंटे में तीन जगह लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

Bhilai News: देर रात पावर हाउस चौक लाई ओवर ब्रिज के नीचे स्थित अली फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन दल को सूचना दी। दमकल वाहन के साथ टीम पहुंची।

भिलाईMar 13, 2025 / 12:16 pm

Love Sonkar

Bhilai News: 24 घंटे में तीन जगह लगी आग, जांच में जुटी पुलिस
Bhilai News: छावनी थाना क्षेत्र में आगजनी की तीन घटनाएं हुई। घर, दुकान और एक पेड़ में आग लगी। एक के बाद एक सूचना मिलती रही और दमकल दल आग बुझाने में जुटा रहा। आगजनी के मामले में पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: जवानों ने मौत को दिखाई आंखें, हिड़मा के गांव के आगे 40 साल बाद खोला नया CRPF कैंप, अब बड़े एक्शन की तैयारी

जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 11 व 12 मार्च की दरयानी रात पावर हाउस चौक लाई ओवर ब्रिज के नीचे स्थित अली फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन दल को सूचना दी। दमकल वाहन के साथ टीम पहुंची।
बुधवार को सुबह 9 बजे कैंप 2 शारदापारा गणेश कुमार साहू के मकान में आग लगने की सूचना मिली। टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाई। इसके बाद पावर हाउस में मारुति शोरुम के पीछे सूखे पेड़ो में आग लगने की सूचना मिली। वहां भी दल पहुंचा।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: 24 घंटे में तीन जगह लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

ट्रेंडिंग वीडियो