यह भी पढ़ें:
Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, अब इन मरीजों की बढ़ने वाली है परेशानी… 9 बीमार लोगों की जांच में 6 लोग पीलियाग्रस्त मिले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को वार्ड-42 गौतम नगर के 325 घरों का सर्वे किया है। इसके पहले 245 घरों का सर्वे किया गया। जिसमें 21 संभावित पीलिया मरीज मिले। जिसमें 9 लोगों की जांच की गई। जिसमें से 6 पीलिया के मरीज मिले। एक मरीज में पीलिया का प्रभाव अधिक होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
टीम ने किया क्षेत्र का भ्रमण संभावित पीलिया के मरीज प्राप्त होने की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी के निर्देश पर डॉ. सीबीएस बंजारे, जिला सर्वेलेंस अधिकारी दुर्ग की देखरेख में डॉ. पियाम सिंह, प्रभारी अधिकारी सिविल अस्पताल सुपेला, रितीका सोनवानी, विजय सेजुले, हितेन्द्र कोसरे ने क्षेत्र का जायजा लिया।
सैंपल भेजा जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों से जांच के लिए पानी का चार सैंपल भेजा है। पानी की जांच पीएचई के लैब में की जाएगी। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग दुर्ग ने आम लोगों से अपील की है कि उल्टी लगना, भूख न लगना, थकान महसूस होना, पेट में लगातार दर्द होना, बुखार आना जैसे पीलिया संबंधी लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।
लोगों ने बताया कि यहां लंबे समय से लोग साफ पानी की आपूर्ति नहीं होने की शिकायत कर रहे हैं। गर्मी शुरू होते ही अब इसका असर भी दिखने लगा है। लोगों का कहना है कि यह मामला केवल वार्ड-42 का ही नहीं है। कई अन्य वार्ड में साफ पानी नहीं मिलने की शिकायतें हैं।
पीलिया के लक्षण त्वचा और आंखों का पीलापन। मूत्र का रंग गहरा हो सकता है। मल का रंग हल्का हो सकता है। थकान और कमजोरी महसूस हो सकती है। भूख न लगना एक आम लक्षण है।
उल्टी हो सकती है। पेट में दर्द हो सकता है। पीलिया में बुखार हो सकता है।