CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अक्सर, लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर या खुद के नाम को ही अपना पासवर्ड बना लेते हैं। ऐसे में हैकिंग का खतरा बढ़ जाता है। इससे निपटने के लिए जरूरी है कि आपका पासवर्ड 10 अंकों का हो, जिसमें अक्षर, नंबर, स्पेशल कैरेक्टर होना जरूरी है। यदि आप बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करते हैं तो इसमें बायोमैट्रिक पासवर्ड को जरूर चालू करें।
आजकल सभी बैंक ऐप यह फीचर देते हैं, जिससे हैकिंग का खतरा घट जाता है। यह बातें सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर आईआईटी भिलाई के कंप्यूटर साइंस विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संतोष बिश्वास ने बताई। क्या वॉट्सऐप और सोशल मीडिया ऐप या बैंकिंग ऐप्स को हैक किया जा सकता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, हां, इन्हें हैकर्स हैक कर सकते हैं। दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुके इंटरनेट को सुरक्षित करने के लिए आज एक्सपर्ट् से समझिए बेव के डू और डोंट्स…
इंटरनेट पर हैकिंग का सबसे सरल तरीका क्या है, आम आदमी कैसे फंसता है?जवाब – लोगों की आदत होती है कि जैसे ही टेक्स्ट मैसेज या वॉट्सऐप पॉप-अप पर मैसेज दिखा, उसे तुंरत खोलने लगते हैं। हैकर्स को भी मालूम है कि जिन्हें वह चूना लगाने वाला है, वे बेसबर है। इससे बचने के लिए किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कई तरह के एपीके फाइल मिलते हैं, जिसमें लालच दिया जाता है, यह क्या है?जवाब : गूगल प्ले स्टोर या आईओएस स्टोर के अलावा कहीं से भी एपीके यानी ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहिए। आईफोन इस मामले में बहुत सत है, वहां बेवजह की कोई ऐप नहीं मिलती, क्योंकि डेवलपर्स इसमें ऐप डाल ही नहीं सकता। हालांकि एंड्रायड प्लेटफाई सभी के लिए खुला है, लेकिन गूगल ने भी इसे वेरीफाई किया है, जिसके बारे में वह इंस्टाल से पहले आगाह कर देता है। आजकल मोबाइल भी थर्ड पार्टी ऐप और उसके जोखिम नोटिफाई करते हैं।
एक नया हैकिंग पैटर्न दिख रहा है। थर्ड पार्टी पेमेंट या क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऐप इस्तेमाल करने पर एक साथ कई ओटीपी आ रहे हैं?जवाब – थर्ड पार्टी ऐप खासकर वो जिन्हें आप क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए यूज कर रहे हैं, उनमें ठगी या हैकिंग सबसे अधिक होती है। हैकर्स वेरीफिकेशन फॉरवर्ड करते हुए मल्टीपल ओटीपी का सहारा लेते हैं। एक साथ 30 से 35 ओटीपी पहुंचने लगते हैं। आप कन्यूज हो जाते हैं और उनमें से किसी एक ओटीपी यूज करते हुए आगे बढ़ते हैं। बहुत अधिक चांस होता है कि फिशिंग हो सकती है। मैसेज आने पर थोड़ी देर होल्ड कीजिए। जिस बैंक के खाता है, वह इसे वेरीफाई करने आपको फोन करेंगे।
Hindi News / Bhilai / थर्ड पार्टी ऐप पर लॉगइन! दर्जनों OTP भेजकर ठग कर रहे ठगी, पासवर्ड हमेशा मजबूत रखें..