रिसाली में एसएलआरएम सेंटरों के टेंडर को लेकर प्रस्ताव 28 मार्च 2025 को एमआईसी में रखा गया था। तब एमआईसी ने इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए सामान्य सभा के लिए भेजा। इसके बाद जब यह प्रस्ताव सामान्य सभा में लाया गया, तो महापौर समेत एमआईसी सदस्य और सत्ता पक्ष के पार्षद इसका विरोध करने खड़े हो गए। यह देखकर विपक्ष के पार्षद खुद हैरान रह गए। महापौर का इस विषय में कहना है कि 2 करोड़ से अधिक के मामला सामान्य सभा से पास होता है, इस वजह से एमआईसी ने पास कर उसे सामान्य सभा में भेजा और यहां विरोध किया।
भिलाई•Apr 04, 2025 / 09:04 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. एसएलआरएम सेंटर के खिलाफ जमीन पर बैठे मंत्री, पार्षद, फिर भी पास