भिलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता को लेकर चलाए जा रही योजना को उस वक्त धक्का लगा, जब आशुनिक शौचालय के दीवार को ढहा दिया गया। PM Modi’s plan got a setback, toilet wall was demolished टाउनशिप स्थित सेक्टर-4, बोरिया बाजार में आधुनिक सामुदायिक शौचालय बनाने के काम में तीन माह के भीतर दूसरी बार बाधा उत्पन्न किया गया है। इसके पहले कलेक्टर, दुर्ग को आवेदन देकर काम को रोका गया था। कलेक्टर की टीम ने जांच किया। जांच के दौरान 2 माह तक काम बंद रहा, फिर काम शुरू हुआ। अब फिर एक बार बजरंग दल, दुर्ग के कुछ लोगों ने आकर शौचालय की दीवार को ढहा दिया है, और काम ठप हो गया है। इस मामले में ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत भी किया है।
भिलाई•Mar 09, 2025 / 08:50 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. पीएम मोदी की योजना को धक्का, शौचालय की दीवार ढहाया