शहर सरकार के मंत्री लाल चंद वर्मा ने नगर निगम, भिलाई के आयुक्त कक्ष के सामने सोमवार को शाम को धरना दिया। उनका समर्थन करने बारी-बारी से कांग्रेस के पार्षद पहुंचे। देर शाम होते-होते निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय ने एमआईसी सदस्य लाल चंद वर्मा को एक नोटिस थमा दिया, जिसमें अनाधिकृत रूप से प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने की वजह से उनके खिलाफ सुसंगत वैधानिक प्रावधानों के अधीन कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। इसके लिए एमआईसी सदस्य खुद जिम्मेदार होंगे। यह नोटिस मिलने के बाद वे उठे और अपना जवाब लेकर आयुक्त से मुलाकात किए, साथ ही कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो फिर से धरने पर बैठेंगे।
भिलाई•Mar 17, 2025 / 09:58 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. शहर सरकार के मंत्री ने दिया धरना, आयुक्त ने थमाया नोटिस तो उठे