नगर निगम, भिलाई के परियोजना विभाग ने नेहरू नगर चौक से लेकर सूर्या मॉल तक डिवाइडर में डिजाइन वाला बिजली पोल लगवाने का काम होली के दो दिन पहले से शुरू किया है। अब तक महज 15 से 20 पोल ही लगाए गए हैं। होली के बाद हुई हल्की बारिश और हवा से यह पोल लपकने लगे। यह देख लोगों ने निगम के अधिकारियों को शिकायत किया। एजेंसी को बताया गया कि पोल मजबूत नहीं है, हवा चलने पर लपक रहा है। तब एजेंसी ने इसकी मजबूती के लिए पोल में दो लोहे की पट्टी लगाने का काम शुरू किया है। एजेंसी अब पैवंद लगाने में जुटी है।
भिलाई•Mar 24, 2025 / 10:11 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. नेहरू नगर डिवाइडर में लगाते ही लपकने लगा डिजाइन वाला पोल