scriptPolitics.. रिसाली की राजनीति फिजा गरमाई, सभापति ने महापौर के खिलाफ की शिकायत | The political atmosphere of Risali is heated, the chairman complained against the mayorPoliticsThe political atmosphere of Risali is heated, the chairman complained against the mayor | Patrika News
भिलाई

Politics.. रिसाली की राजनीति फिजा गरमाई, सभापति ने महापौर के खिलाफ की शिकायत

शहर में शीत लहर की वजह से ठंड बढ़ गई है। वहीं रिसाली में राजनीतिक फिजा गरमाई है। महापौर ने सभापति को लेकर जिस तरह से बयानबाजी की है। इससे मामला अब उलझ रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी, भिलाई के अध्यक्ष को रिसाली निगम के सभापति केशव बंछोर ने लिखित शिकायत किया है। पत्र में महापौर शशि सिन्हा, पार्षद जहीर अब्बास, संजू नेताम, परमेश्वर कुमार, अनिल देशमुख, चंद्रभान ठाकुर का नाम उल्लेख है। मुकेश चंद्राकर, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी, भिलाई ने बताया कि रिसाली नगर निगम, के सभापति ने महापौर समेत 6 पार्षदों की लिखित शिकायत की है। कांग्रेस के वरिष्ठों से मार्ग दर्शन लेकर निर्णय लिया जाएगा।

भिलाईJan 09, 2025 / 09:52 pm

Abdul Salam

रिसाली के सभापति Chairman Keshav Banchhor ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष Congress’s Bhilai district president Mukesh Chandrakar को दिए पत्र में कहा है कि सामान्य सभा में महापौर और पांच पार्षदों ने सभापति के विरोध में अनर्गल व्यंग व मानहानि किया गया। इसके एक दिन पहले पत्रकार वार्ता लेकर उनके खिलाफ झूठी, भ्रामक, दुष्प्रचार मनगढ़ंत व झूठी अफवाह फैलाते हुए अनर्गल बयानबाजी कर मान में क्षति पहुंचाई है। जो कांग्रेस संविधान के खिलाफ है। वे कांग्रेस के कर्मठ, जुझारू कार्यकर्ता हैं। वर्तमान में नगर निगम, रिसाली के सभापति के तौर पर संवैधानिक पद पर निर्वाचित हैं।

कार्रवाई करने की मांग

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से सभापति से निवेदन किया है कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत का प्रतिपादन करते हुए उचित कार्रवाई करें। इसकी प्रतिलिपि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्ष अनुशासन समिति प्रदेश कांग्रेस कमेटी, छत्तीसगढ़ से की गई है।

पूर्व मंत्री भी नाराज

सूत्रों के मुताबिक पूरे प्रकरण में पूर्व गृहमंत्री Former Home Minister ताम्रध्वज साहू भी नाराज हैं। मामले को लेकर मीडिया तक जाने से पहले उनसे इस विषय पर चर्चा की जानी थी। रिसाली के नेता सरकार बदलने के बाद से खुद ही निर्णय लेने लगे हैं। पत्रकार वार्ता सीधे लिए जाने से भी बड़े नेता खुश नहीं है। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-risalis-special-meeting-concluded-in-45-minutes-both-subjects-passed-by-voice-vote-19299658

Hindi News / Bhilai / Politics.. रिसाली की राजनीति फिजा गरमाई, सभापति ने महापौर के खिलाफ की शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो