scriptCG News: बेरोजगार युवाओं को हर महीना मिलेगा 5 हजार, बस करना होगा ये काम | Unemployed youth will get 5 thousand rupees every month | Patrika News
भिलाई

CG News: बेरोजगार युवाओं को हर महीना मिलेगा 5 हजार, बस करना होगा ये काम

CG News: योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत सरकार के कॉर्पोरेट उपक्रमों में एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह 5 हजार रुपए मानदेय तथा 6 हजार रुपए एकमुश्त अन्य व्यय के लिए दिए जाएंगे।

भिलाईApr 18, 2025 / 10:37 am

Love Sonkar

CG News: बेरोजगार युवाओं को हर महीना मिलेगा 5 हजार, बस करना होगा ये काम
CG News: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के क्रियान्वयन को लेकर गुरुवार को उदय प्रसाद उदय शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बैठक हुई। डॉ. अमिताभ दुबे, अतिरिक्त संचालक, तकनीकी शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर ने सभी प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं तक योजना की जानकारी पहुंचाएं एवं उन्हें आवेदन देने प्रेरित करें।
यह भी पढ़ें: CG Budget 2025: शिक्षकों, प्रोफेसरों समेत 10,000 पदों पर होगी भर्ती, वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए किया बड़ा ऐलान

उन्होंने विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध रिक्तियों को साझा करते हुए युवाओं को इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने प्रोत्साहित किया। साथ ही अब तक हुए पंजीयन की समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन की गति बढ़ाने पर बल दिया। नोडल अधिकारी प्रकाश पांडेय ने अपूर्ण आवेदकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें योजना के लाभों से अवगत कराने एवं आवेदन पूर्ण करने की अपील की। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित युवाओं को भारत सरकार के कॉर्पोरेट उपक्रमों में एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें प्रतिमाह 5 हजार रुपए मानदेय तथा 6 हजार रुपए एकमुश्त अन्य व्यय के लिए दिए जाएंगे।
यह योजना पूर्णत: नि:शुल्क है। योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल निर्धारित की गई है। इस अवसर पर आरके कुर्रे, उपसंचालक, जिला रोजगार कार्यालय दुर्ग, टीएस सतपुते, संयुक्त संचालक आईटीआई भिलाई, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

Hindi News / Bhilai / CG News: बेरोजगार युवाओं को हर महीना मिलेगा 5 हजार, बस करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो