scriptWatch video… कश्मीर में कैद छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक, सीएम से मदद की उम्मीद | Patrika News
भिलाई

Watch video… कश्मीर में कैद छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक, सीएम से मदद की उम्मीद

छत्तीसगढ़़ के 65 लोग इस वक्त कश्मीर में फंसे हुए हैं। यह उन किस्मत वालों में से हैं, जिन्होंने पहलगाम के लिए निकले में 15 मिनट बाद सफर शुरू किया। वे 15 मिनट पहले निकले होते, तो जिस वक्त पहलगाम में आंतकवादी पर्यटकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर रहे थे, उस वक्त वे भी वहां मौजूद होते। पहलगाम से महज 10 किमी पहले उनको सुरक्षा में तैनात जवानों ने रोक लिया। वहां बताए कि आंतकवादी हमला हुआ है, जिसमें पर्यटकों की जान गई है इधर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार से अपेक्षा किया है कि सभी को सुरक्षित घर तक पहुंचाए।

भिलाईApr 23, 2025 / 06:45 pm

Abdul Salam

17 minutes ago

Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video… कश्मीर में कैद छत्तीसगढ़ के 65 पर्यटक, सीएम से मदद की उम्मीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.