scriptWatch video.. अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, एक विधायक भड़के, दूसरे ने दिया राहत | Patrika News
भिलाई

Watch video.. अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, एक विधायक भड़के, दूसरे ने दिया राहत

खुर्सीपार में भिलाई स्टील प्लांट की जमीन पर नगर निगम, भिलाई करीब 9 करोड़ खर्च कर घरों के पीछे पाइप लाइन बिछाने का काम कर रही है। यह काम करने में एजेंसियों के सामने पसीना आ गया है। यहां घरों के पीछे कब्जा है। निगम ने इसको लेकर करीब 11 सौ मकानों को चिंहित किया। घरों के पीछे बिछाए जाने वाले पाइप लाइन का काम अभी अटका हुआ है। वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं निगम की टीम सीधे मुख्य पाइप लाइन बिछाने वाले स्थल पर कार्रवाई कर रही है। यहां जनप्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर बातों को रख रहे हैं। जिनके सिर से छत छीन ली गई है, वे जरूर परेशान हो रहे हैं।

भिलाईApr 13, 2025 / 03:53 pm

Abdul Salam

2 days ago

Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, एक विधायक भड़के, दूसरे ने दिया राहत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.