यह भी पढ़ें:
Jaundice Case: रायपुर में पीलिया का प्रकोप, दूषित पानी से 4 लोग हुए बीमार, इलाके में दहशत इसके बाद यहां से शुद्धिकरण कर पीने योग्य बनाया जाता है। मरमत का काम शुरू हो चुका है इस वजह से बुधवार को शाम तक पानी सप्लाई शुरू कर लिया जाएगा, यह उमीद की जा रही है। जब तक पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक नगर निगम क्षेत्र में बोर और टैंकरों से पानी आपूर्ति करेगा।
भिलाई नगर निगम से फिल्टर हाउस की टीम के 8 सदस्य और एक वेल्डर मंगलवार को सुबह मरमत के लिए पहुंचे। पाइपलाइन के लिए खुदाई शुरू कर दिए थे। निगम के जल विभाग के अधिकारी भी मौके पर थे।
स्टोर करके रखें पानी भिलाई निगम ने लोगों से अपील की है कि घरों में पानी स्टोर कर रखें, पानी की बर्बादी न करें। निगम सभी क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने का कार्य करेगा। नगर निगम के पास 30 टैंकर है, जिसके सहारे आपूर्ति का काम किया जाएगा।
टंकी भरने के साथ शुरू होगी आपूर्ति निगम के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक पाइपलाइन संधारण का कार्य जो चल रहा था, वह ठीक हो गया है। अब टेस्टिंग का काम चल रहा है, नगर निगम भिलाई का प्रयास होगा, जैसे-जैसे पानी सप्लाई चालू होगा, टंकियां भरती जाएंगी। पानी की प्रतिपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।