scriptBhilwara Accident: कार-वैन में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला, हाईवे पर मची अफरा-तफरी | A huge fire broke out after a car-van collision, driver burnt alive, chaos on the highway | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara Accident: कार-वैन में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

भीलवाड़ा में कार की भिड़ंत से वैन में लगी आग में वैन चालक जिंदा जला, वैन में फंसे चालक ने जान बचाने की गुहार भी लगाई लेकिन मौके पर लोग आग के सामने बेबस हुए

भीलवाड़ाApr 17, 2025 / 05:20 pm

anand yadav

Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में गुरूवार दोपहर भीषण हादसे से हड़कंप मच गया। कोटा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर लाडपुरा के पास एक तेज रफ्तार कार और वैन की भिड़ंत हो गई। भिडंत के बाद वैन में आग लग गई और वैन हाईवे से उतरकर खाई में पलट गई। वहीं वैन क्षतिग्रस्त होने पर उसमें फंसे चालक की जीवन की डोर आग की लपटों में घिर कर टूट गई। वैन चालक के जिंदा जलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

चालक जान बचाने के लिए चिल्लाया, लेकिन आग ने घेरा

भीलवाड़ा जिले में लाडपुरा के निकट हाईवे पर हादसे में वैन में लगी विकराल आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दी। वाहनों की भिड़ंत से हुए तेज धमाके की आवास सुनकर आस पास रहने वाले ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। वैन में आग से घिरा वाहन चालक मौके पर मौजूद ग्रामीणों से चिल्लाकर बचाने की गुहार लगाता रहा लेकिन वैन में लगी भीषण आग के कारण कोई भी चालक तक पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आखिरकार वैन चालक के चिल्लाने की आवाज भी खामोश हो गई।

देरी से पहुंची दमकल, तब तक खेल खत्म

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पहले तो अपने स्तर पर आगे पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन बेकाबू होती आग के आगे वे भी बेबस नजर आए। स्थानीय लोगों ने मांडलगढ़ में दमकल को सूचना दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक आग की लपटों में घिरी वैन कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जिंदा जले वैन चालक का शव बाहर निकाला। घटना के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और यातायात जाम हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया जिसे पुलिस ने मशक्कत कर हटाया। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज धमाके के बाद वैन में लगी आग की लपटें काफी दूर तक दिखाई दी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara Accident: कार-वैन में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, चालक जिंदा जला, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो