scriptअर्थी पर लेटे ‘मुर्दा’ ने फोटो खींचवाने के लिए कफन से बाहर निकाला चेहरा, फिर अर्थी से उठा और भाग गया, भीलवाड़ा की यह पुरानी परंपरा | Bhilwara funeral procession was taken out in the afternoon from near Chittor mansion | Patrika News
भीलवाड़ा

अर्थी पर लेटे ‘मुर्दा’ ने फोटो खींचवाने के लिए कफन से बाहर निकाला चेहरा, फिर अर्थी से उठा और भाग गया, भीलवाड़ा की यह पुरानी परंपरा

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में नकली शव यात्रा में सनेती (अर्थी) पर लेटा युवक अपनी फोटो खिंचवाने के लिए बार-बार अपना चेहरा कफन से बाहर निकालता रहा।

भीलवाड़ाMar 22, 2025 / 09:01 am

Lokendra Sainger

bhilwara news

भीलवाड़ा की 425 साल पुरानी परंपरा

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में बरसों से चली आ रही परम्परा के तहत शीतला सप्तमी पर्व पर शुक्रवार दोपहर बाद चित्तौड़ वालों की हवेली के पास से मुर्दे की सवारी निकाली गई। नकली शव यात्रा में सनेती (अर्थी) पर लेटा युवक अपनी फोटो खिंचवाने के लिए बार-बार अपना चेहरा कफन से बाहर निकालता रहा। सनेती को कंधा दे रहे कुछ युवक ऊपर गुलाल बरसा रहे थे। चेहरे में गुलाल आते देख वह अपना चेहरा छुपा लेता था। यह नजारा शुक्रवार को शहरवासियों को देखने को मिला।

संबंधित खबरें

bhilwara news
दोपहर तीन बजे आतिशबाजी व गुलाल-अबीर के साथ शहरवासियों के मनोरंजन के लिए शवयात्रा निकाली गई। इसमें पांच ढोल, दो घोड़े साथ चल रहे थे। मुर्दे के साथ चल रहे युवाओं को रंगों से सराबोर करने के लिए टेंपो में रखे 100 से अधिक कट्टों में भरी गुलाल रास्ते में उड़ाई जा रही थी। इससे सड़कें गुलाल से सरोबार हो गई। टेंपो में इलाजी का पुतला लोगों के लिए आकर्षण रहा।शव यात्रा में शामिल युवा ढोल की थाप पर नाचते-गाते एक-दूसरे को गुलाल लगाते रहे थे।
bhilwara news
वहीं, बुजुर्ग हंसी-ठिठोली कर लोगों का मनोरंजन कर रहे थे। कुछ युवा सनेती के आगे हांडी लेकर विलाप कर रहे लोगों को ढांढ़स बंधाते चल रहे थे। शवयात्रा में शामिल लोगों के साथ ही इसे देखने वाली भीड़ भी रंगो से ओतप्रोत थी। शवयात्रा स्टेशन चौराहा, गोलप्याऊ चौराहा, गुलमंडी, सर्राफा बजार होते हुए पुराना भीलवाड़ा पहुंची। यहां सनेती पर सोया व्यक्ति उठकर भाग गया। लोगों ने सनेती को जला दी।

Hindi News / Bhilwara / अर्थी पर लेटे ‘मुर्दा’ ने फोटो खींचवाने के लिए कफन से बाहर निकाला चेहरा, फिर अर्थी से उठा और भाग गया, भीलवाड़ा की यह पुरानी परंपरा

ट्रेंडिंग वीडियो