scriptBhilwara news : आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से, 42,856 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा | Bhilwara news: 8th board exams from tomorrow, 42,856 students will appear for the exam | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से, 42,856 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

-शिक्षा विभाग ने पूरी की तैयारी, स्कूलों को होगा पेपर का वितरण

भीलवाड़ाMar 19, 2025 / 11:15 am

Suresh Jain

8th board exams from tomorrow, 42,856 students will appear for the exam

8th board exams from tomorrow, 42,856 students will appear for the exam

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले में 20 मार्च से शुरू होने वाली आठवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की ओर से की जा चुकी है। डाइट के आंकडों के अनुसार इस बार कक्षा 8वीं में 42 हजार 856 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिले में 336 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से संबंधित थानों में सुरक्षित रखवाया है। शाला दर्पण पोर्टल पर प्रवेश-पत्र और परीक्षा केंद्रों से संबंधित प्रपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं। डाइट शाहपुरा की प्रधानाचार्य रश्मि गोस्वामी ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र, सामान्य विद्यालय एवं मूक बधिर विद्यालय परीक्षा का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रेल तक होगी। परीक्षाए दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा भीलवाड़ा जिले के 14 ब्लॉकों के 15 संग्रहण केंद्र एवं 336 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के तहत 20 मार्च को अंग्रेजी, 22 मार्च को हिन्दी, 24 को विज्ञान, 26 को सामाजिक विज्ञान, 29 को गणित व 2 अप्रेल को तृतीय भाषा संबंधी विषय की परीक्षा होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से, 42,856 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो