scriptBhilwara news : झोलाछाप का अवैध आयुर्वेदिक दवाखाना, शर्तिया इलाज कर रहे दावा | Bhilwara news: Illegal Ayurvedic dispensary of quacks, claiming guaranteed treatment | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : झोलाछाप का अवैध आयुर्वेदिक दवाखाना, शर्तिया इलाज कर रहे दावा

– चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमा नहीं दे रहा ध्यान

भीलवाड़ाApr 26, 2025 / 06:15 pm

Suresh Jain

Illegal Ayurvedic dispensary of quacks, claiming guaranteed treatment

Illegal Ayurvedic dispensary of quacks, claiming guaranteed treatment

Bhilwara news : भीलवाड़ा शहर में कई मार्गों पर अवैध दवाखानें बेरोकटोक संचालित हो रहे है। यह दवाखाने बिना किसी लाइसेंस और चिकित्सा योग्यता के चलाए जा रहे है। इसे रोकने का जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमा कार्रवाई नहीं कर रहा। ऐसा नजारा शुक्रवार को हरणी महादेव रोड स्थित तेजसिंह सर्कल के समीप देखने को मिला। पत्रिका टीम यहां पाया कि झोलाछाप व्यक्ति अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाखाना संचालित कर रहा। दवाखाने को आकर्षित बनाने के लिए संचालक लाउडस्पीकर का उपयोग कर रहा है। स्पीकर के माध्यम से राहगीरों को यह कहकर लुभाया जा रहा है कि यहां संतानहीनता समेत अन्य कई गंभीर रोगों का इलाज जड़ी-बूटियों से शर्तिया इलाज होता है। इस तरह के भ्रामक प्रचार से भोले-भाले लोग आसानी से ठगी का शिकार हो रहे हैं।
वसूलते मोटी रकम

इन दवाखानों में गंभीर बीमारियों का इलाज करने के नाम पर लोगों से मोटी रकम वसूली जाती है। रुपए लेकर दवा बनाकर दे दी जाती है और एक माह बाद बुलाया जाता है तब तक दवाखाना वहां से उठ जाता है। पूर्व में भी इस तरह के दवाखानों में कई लोग ठगे जा चुके है।
एक्सपर्ट व्यू….

इन अवैध दवाओं से हो सकते हैं गंभीर नुकसान

अवैध दवाखानों में मिलने वाली दवा के सेवन से स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बीमारी बढ़ सकती है। दवाओं के सेवन से गंभीर एलर्जी और अन्य हानिकारक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन दवाओं के सेवन से तात्कालिक आराम महसूस हो सकता है, लेकिन वास्तव में रोग अंदर ही अंदर बढ़ता है। आमजन अवैध दवाखानों में इलाज से पहले एक योग्य और पंजीकृत चिकित्सक से सलाह लें। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन भी इन दवाखानों के खिलाफ कार्रवाई करें।
– डॉ. बाहुबली जैन, सेवानिवृत आयुर्वेद चिकित्सक

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : झोलाछाप का अवैध आयुर्वेदिक दवाखाना, शर्तिया इलाज कर रहे दावा

ट्रेंडिंग वीडियो