scriptBhilwara news : नयानगर की सरकारी भूमि में सैंड स्टोन का अवैध खनन | Bhilwara news: Illegal mining of sand stone in government land of Nayanagar | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नयानगर की सरकारी भूमि में सैंड स्टोन का अवैध खनन

– विरोध कर रहे ग्रामीणों को धमकाया खनन माफिया ने
– ग्रामीणों ने पुलिस को ज्ञापन देकर की न्याय की मांग

भीलवाड़ाMar 28, 2025 / 10:58 am

Suresh Jain

Illegal mining of sand stone in government land of Nayanagar

Illegal mining of sand stone in government land of Nayanagar

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र के बिजौलियां स्थित नयानगर में सरकारी जमीन से खनन माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। लगातार हो रहे खनन को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। इस पर खनन माफियाओं ने ग्रामीणों को डरा-धमका कर वहा से चलता कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने मांडलगढ़ थाना प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस जतिन जैन व डीएसपी बाबूलाल विश्नोई को ज्ञापन देकर इस मामले में दोषी खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि नया नगर की सरकारी भूमि खसरा नंबर 124 में करीब 100 बीघा जमीन है। इसमें से 5 बीघा हिस्से में नागपाल व उसके साथी पिछले दो माह से सैंड स्टोन का अवैध खनन कर रहे हैं। यह सरकारी जमीन किसी लीजधारक के पास होने से खनिज विभाग भी कुछ नहीं कर पा रहा है। इसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो खनन माफिया ने ग्रामीणों का डराया-धमकाया।
ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन की शिकायत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार और8 खनिज विभाग को कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि 3 साल पूर्व इसी सरकारी भूमि में खनिज विभाग ने अवैध खनन का पंचनामा बनाया था। नयानगर की सरकारी भूमि में खनन नियमों को ताक में रख कर काफी गहराई तक किया जा रहा है। खनन माफिया को राजनीतिक संरक्षण होने के कारण पुलिस ओर प्रशासन कार्रवाई करने से कतरा रहा है। ज्ञापन देने के दौरान मोहनीदेवी भील, नंदूदेवी भील, गुलाबी देवी भील, प्रेम देवी भील व लादी बाई भील शामिल थी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नयानगर की सरकारी भूमि में सैंड स्टोन का अवैध खनन

ट्रेंडिंग वीडियो