scriptBhilwara news : एक साल के वित्तिय वर्ष में सोने ने 31 व चांदी ने 36 प्रतिशत का दिया रिटर्न | Bhilwara news: In one financial year, gold gave a return of 31 percent and silver gave a return of 36 percent | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : एक साल के वित्तिय वर्ष में सोने ने 31 व चांदी ने 36 प्रतिशत का दिया रिटर्न

– एक साल में सोना 22 हजार व चांदी 25 हजार 600 रुपए प्रति किलो की तेजी

भीलवाड़ाApr 01, 2025 / 08:51 am

Suresh Jain

Gold gave 31 percent return and silver gave 36 percent return in one financial year

Gold gave 31 percent return and silver gave 36 percent return in one financial year

Bhilwara news : सोने की कीमत ने इस वित्तीय साल में लगातार रिकॉर्ड बनाया। इस साल के प्रारंभ में एक अप्रेल 2024 को सोने की कीमत 71 हजार 100 रुपए थी। इसके बाद कीमत लगातार बढ़ती गई। हालांकि कभी कम तो कभी ज्यादा होती रही। लेकिन 31 मार्च 2025 को समाप्त होते वित्तीय वर्ष में सोना रिकार्ड स्तर पर पहुंचते हुए 93 हजार 100 रुपए के पास पहुंच गया। यानी एक साल में करीब 31 प्रतिशत का रिटर्न दिया। वही चांदी एक अप्रेल 2024 को 74 हजार 900 रुपए प्रति किलोग्राम थी। यह 31 मार्च 2025 को समाप्त हो रहे वित्तीय वर्ष में 100500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बोले गए। यानी चांदी ने साल में सबसे ज्यादा 36 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
शेयर में नुकसान तो सोने-चांदी में मिला फायदा

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार पिछले पांच-छह माह से शेयर बाजार में काफी उतार-चढाव देखने को मिला। इससे देश में लगभग 90 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ। इसके चलते लोगों का विश्वास शेयर बाजार के बजाय सोने-चांदी में निवेश करने पर ज्यादा रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना और चांदी एक बार फिर से भाव खाने लगे हैं। पिछले तीन माह यानी एक जनवरी 2025 की बात करे तो सोने की कीमत 78 हजार 900 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव थे। इसमें अब तक 14 हजार 150 रुपए का इजाफा हुआ। चांदी की कीमत भी 12 हजार 200 रुपए बढ़ी है। इसके पहले सोने और चांदी की कीमत ने दीपावली से पहले रिकॉर्ड बनाया और इसके बाद से कीमत बढ़ रही है। कीमत के लगातार बढ़ने के बाद भी बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। शादियों का सीजन होने के कारण ग्राहक आ रहे हैं। ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरत्न मल संचेती ने बताया कि सोने व चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आने वाले समय में और तेजी की संभावना है।
इस तरह बढ़े भाव

तारीख सोना चांदी

  • 1 अप्रेल 2024 71100 74900
  • 1 जनवरी 2025 78950 88300
  • 31 मार्च 2025 93100 100500
(सोना प्रति दस ग्राम व चांदी प्रति किलोग्राम के भाव)

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : एक साल के वित्तिय वर्ष में सोने ने 31 व चांदी ने 36 प्रतिशत का दिया रिटर्न

ट्रेंडिंग वीडियो