आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी पर चर्चा के लिए रविवार शाम चार बजे निगम के महाराणा प्रताप सभागार में बैठक होगी। बैठक में ही नमोकार कलश रथ की लाचिंग भी होगी। इसके माध्यम से जन-जन तक 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र जाप में शामिल होने का संदेश पहुंचाया जाएगा। बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का आतिथ्य मिलेगा। आयोजन को सफल बनाने ओर इसके माध्यम से विश्व शांति व कल्याण का भगवान महावीर का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के बारे में सुझाव भी दिए जा सकेंगे। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर संस्थापक अध्यक्ष महावीर चौधरी, अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, मुख्य सैक्रेटरी मनीष शाह, जीतो अपेक्स डायरेक्टर निश्चल जैन, नवकार दिवस आयोजन कॉर्डिनेटर सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू, निशांत जैन आदि ने सर्व समाज प्रतिनिधियों एवं समाजजन से बैठक में मौजूद रहकर सुझाव मांगे है। नवकार दिवस की पूर्व संध्या पर जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की ओर से 8 अप्रेल की शाम भजन संध्या राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड में शाम 7 से रात 10 बजे तक होगी। भक्ति गायक ऋषभ जैन एवं संभव जैन भजनों की प्रस्तुति देंगे।