आरके कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि सुबह मंदिर में त्रिलोकचंद अशोक गंगवाल ने 108 रिद्दी मंत्रों से अभिषेक व शांति धारा की। इनके अलावा विमल-सनत अजमेरा, ओमचंद अजय बाकलीवाल, सुशील लुहाडि़या, संजय झांझरी, महेंद्र,सुभाष सेठी, सुनील पाटनी, कैलाश पाटनी, मांगीलाल बडजात्या, महेन्द्र विपिन सेठी तथा नरेश गोधा ने शांतिधारा की। मंदिर के शिखर पर सुभाष सेठी ने नई ध्वजा स्थापित की। इसके बाद भक्तामर का विधिवत पूजन भी किया गया। इससे पहले मंदिर से जैन समाज के महिला मंडल व अन्य मंडलों ने भगवान ऋषभदेवजी के बधाई गीत गाने से हुई। इसके पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई। यह विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।
इसी तरह शास्त्रीनगर हाऊसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथदिगम्बर जैन मन्दिर भगवान आदिनाथ का जन्म-तप, कल्याणक ऐलकक्षीर सागर महाराज के सानिध्य में मनाया गया। समिति अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि श्रीजी की शोभायात्रा निकाली। सुबह शांतिधारा, अभिषेक व पूजन किया। मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी ने बताया कि शाम को भक्तामर पाठ किया गया। इस दौरान विनोद गोधा, नरेन्द्र गदिया, सुरेन्द्र, जैन,निर्मल सरावगी, भागचन्द जैन, पंकज बड़जात्या, नेमींचंद गोधा, राकेश झांझरी, प्रकाश गंगवाल, राजकुमार बड़जात्या, नवीन काला, सोमेश ढग, पदम सरावगी, वर्धमान जैन, अशोक छाबड़ा, माणक सरावगी, विमल वेद शामिल थे।