मेहता ने प्रोसेस हाउस प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदूषण कम करने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। यदि कोई इकाई प्रदूषण नियंत्रण मंडल के निर्देशों का पालन नहीं करती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए उठाने होंगे कदम मेहता ने आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल को निर्देश दिए कि प्रदूषण को लेकर सख्ती बरतें। प्रोसेस हाउस का नियमित निरीक्षण करें। सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए कदम उठाने को प्रेरित किया। बरसात के दिनों में प्रदूषित पानी को बिना ट्रीट किए नाले में छोड़ने को भी गंभीरता से लिया। लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों पर चर्चा की। इकाइयों को संचालन में समस्याओं के समाधान और सुझाव पर चर्चा हुई। उद्योग प्रतिनिधि के रूप में रामेश्वर प्रसाद काबरा ने औद्योगिक विकास में समस्याओं तथा प्रदूषित पानी के उपचार संयंत्रों के उन्नयन क्षमता विस्तार के लिए अनुदान तथा वर्षा ऋतु में अतिरिक्त सावधानी बरतने पर हरसंभव प्रयास की बात कही।