scriptBhilwara news : बैंकों में ईद की छुट्टी के दिन सरकारी लेन-देन के लिए विशेष क्लियरिंग | Bhilwara news: Special clearing for government transactions on Eid holiday | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बैंकों में ईद की छुट्टी के दिन सरकारी लेन-देन के लिए विशेष क्लियरिंग

– बैंक खुलेंगे लेकिन आमजन के काम नहीं होंगे।

भीलवाड़ाApr 01, 2025 / 09:20 am

Suresh Jain

Special clearing for government transactions in banks on Eid holiday

Special clearing for government transactions in banks on Eid holiday

Bhilwara news : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश पर सभी बैंकों से ईद के अवकाश के बाद भी वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए सभी सरकारी लेनदेन के लेखांकन की सुविधा को लेकर 31 मार्च सोमवार को विशेष समाशोधन परिचालन के लिए खुले रहे। हालांकि बैंकों में ज्यादा चेक क्लियरिंग के लिए नहीं आए है। इसका मुख्य कारण ऑनलाइन भुगतान करना रहा है।
बैंक अधिकारी हेमेन्द्र कौशिक ने बताया कि सोमवार को वित्तीय वर्ष की समाप्ति को लेकर अवकाश के बावजूद बैंक खुले रहे और कामकाज चलता रहा। अब मंगलवार को वित्तीय वर्ष का पहला दिन होने से बैंक खुले रहेंगे, लेकिन आमजन का कामकाज नहीं होगा। इस दिन बैंककर्मी अपने इंटरनल रिकॉर्ड संबंधी काम में व्यस्त रहेंगे। आमजन के काम बुधवार से पुन: विधिवत रूप से होने लगेंगे।
खुले रहे कार्यालय

वित्तिय वर्ष की समाप्ति के चलते ईद की छुट्टी होने के बाद भी जिला परिषद, परिवहन, खनिज विभाग के कार्यालय खुले रहे। जिला परिषद में मनरेगा की स्वीकृतिया जारी की गई है। हालांकि इसे लेकर कलक्टर भी नाराज दिखे की सालभर जो काम होने चाहिए वह साल के अंतिम दिन स्वीकृतियां जारी की गई। इसके चलते कामों काे भी नहीं देखा गया कि ग्राम पंचायतों ने किस तरह का काम स्वीकृति के लिए भेजे है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बैंकों में ईद की छुट्टी के दिन सरकारी लेन-देन के लिए विशेष क्लियरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो