scriptBhilwara news : खुदा की इबादत में झुके हजारों सिर, अमन-चैन की मांगी दुआ शीश | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : खुदा की इबादत में झुके हजारों सिर, अमन-चैन की मांगी दुआ शीश

– ईद-उल-फितर का पर्व मनाया धूमधाम से मनाया
– ईदगाह-मस्जिद में अदा की गई ईद की नमाज

भीलवाड़ाApr 01, 2025 / 09:12 am

Suresh Jain

Thousands of heads bowed in worship of God, prayed for peace

Thousands of heads bowed in worship of God, prayed for peace

Bhilwara news : शहर समेत जिले में सोमवार को प्रेम और भाईचारे का प्रतीक ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सांगानेर रोड स्थित ईदगाह पर सामूहिक नमाज अदा की गई। ईद की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग ईदगाह पर एकत्र हुए। यहां नमाज अदा कर देश में अमन व चैन की दुआ मांगी। शहर काजी मुफ्ती अशरफ जिलानी की सवारी बहाले की मस्जिद से शुरू होकर ईदगाह तक पहुंची। उसके बाद मुख्य नमाज भी अदा की गई। नमाज के बाद गले मिलकर एक- दूसरे को मुबारकबाद दी। यहां उनकी दस्तारबंदी की गई। ईदगाह पर एएसपी पारस जैन, डीएसपी मनीष बडग़ुर्जर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, उपभोक्ता भंडार के अध्यक्ष ओम नराणीवाल व अनिल डांगी आदि जनप्रतिनिधियों ने सभी से हाथ मिलाकर ईद की बधाई दी। ईदगाह से निकलने के बाद समाजजनों ने एक-दूसरे के घरों में पहुंचकर ईद की मुबारक बाद देने के साथ ही सिवईयों से बनी खीर से मिठास घोली। पर्व को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में उल्लास नजर आया। गांधीनगर स्थित मक्का मस्जिद, स्टेशन मस्जिद व अन्य मस्जिदों में ईद के मौके पर नमाज अदा की।
पुर के ईदगाह में अदा की नमाज

पुर. अंजुमन सेकेट्री रफीक पठान ने बताया कि पुर में खेल मोहल्ला स्थित अंजुमन से मौलाना युनुस अंसारी की सवारी ईदगाह के लिए रवाना हुई। ईदगाह में ग्रामवासियों ने ईद उल फितर की नमाज अदा की। देश में अमन चेन की दुआ मांगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खुदा की इबादत में झुके हजारों सिर, अमन-चैन की मांगी दुआ शीश

ट्रेंडिंग वीडियो