scriptसोना फिर चमका, चांदी ऑल टाइम हाई पर | Patrika News
भीलवाड़ा

सोना फिर चमका, चांदी ऑल टाइम हाई पर

देश-विदेश में आर्थिक अनिश्चितता और राजनीतिक तनावों के कारण भावों में तेजी

भीलवाड़ाJul 12, 2025 / 09:36 pm

Suresh Jain

Gold shines again, silver at all-time high

Gold shines again, silver at all-time high

भीलवाड़ा सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। शनिवार को चांदी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। सोने में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ सोना 1 लाख 1 हजार पहुंच गया है। चांदी में 1800 रुपए किलोग्राम की तेजी के साथ अब तक के सर्वाधिक 1 लाख 15 हजार 400 रुपए तक के पहुंच गई है।
कुछ दिनोें में सोने चांदी में दिखी हलचल

24 कैरेट सोने के दाम बीते कुछ दिनों में कभी तेजी तो कभी गिरावट के बीच रहे। लेकिन लगातार दो दिन में सोना काफी उछाल के साथ आगे बढ़ा है। चांदी के भाव में 4 और 6 जुलाई को बड़ी तेजी आई जबकि 9 जुलाई को गिरावट रही, लेकिन दो दिन से लगातार तेजी के साथ अब तक के सर्वाधिक भाव तक पहुंच गए है।
आर्थिक अनिश्चितता का असर

सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि देश-विदेश में आर्थिक अनिश्चितता और राजनीतिक तनावों के कारण, निवेशक सोने को एक सुरक्षित निवेश के रूप में देख रहे हैं। इससे इसकी मांग और कीमतें बढ़ रही हैं। व्यापार युद्धों और वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका अभी भी बनी हुई है। इससे सोने व चांदी की कीमतें प्रभावित हो रही हैं। माना जा रहा है कि चांदी आने वाले दिनों 1.25 लाख से 1.35 लाख तक पहुंच सकती है।

Hindi News / Bhilwara / सोना फिर चमका, चांदी ऑल टाइम हाई पर

ट्रेंडिंग वीडियो