भीलवाड़ा। हनुमान जन्मोत्सव हर साल बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस दौरान हनुमान मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे। हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुए मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। महाआरती के साथ महाभोग लगाया जाएगा। जन्मोत्सव को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान कई जगह शोभायात्रा के साथ अखाड़ा प्रदर्शन होगा।
दादाबाड़ी रोड स्थित पंचमुखी दरबार मंदिर भव्य विद्युत सज्जा से जगमग उठा हे। शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, गायत्री आश्रम पर भी हनुमान जयंती पर रामायण हनुमान चालीसा के पाठ हो रहे है।
रपट के बालाजी से निकलेगी शोभायात्रा
रपट के बालाजी से शोभायात्रा अखाड़ा प्रदर्शन के साथ दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी। बडला चौराहा, रेलवे स्टेशन, हिंदू महासभा कार्यालय, बड़ा मंदिर, धानमंडी होते हुए शोभायात्रा पुन: रपट के बालाजी पहुंचेगी। शोभायात्रा में ढोल बैंड बाजे घोड़े-हाथी और अखाड़े रहेंगे।
संकट मोचन हनुमान मंदिर में लगेगा गुलाब जामुन का भोग
मुख्य डाकघर के सामने संकटमोचन हनुमान मंदिर में महंत बाबूगिरी के सानिध्य में पहली बार 2500 किलो केसर युक्त गुलाब जामुन का भोग लगेगा। मंदिर ट्रस्टी महावीर प्रसाद एवं रमेश अग्रवाल ने बताया कि हनुमान जी की प्रतिमा को स्वर्ण चोला चढ़ाया जाएगा। फूलों से श्रृंगार किया गया है। 11 किलो का केक भी काटा जाएगा। रात 8 बजे से बालाजी सत्संग मण्डल संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति देगा। मंदिर पर विशेष सजावट की गई है।
पेंच के हनुमान मंदिर में चढ़ेगा स्वर्ण चोला
पेंच के बालाजी मंदिर रोशन से जगमगा उठा है। पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि जन्मोत्सव पर भोग के लिए 25 बोरी शक्कर, 75 टीन घी एवं 11 बोरी बेसन से नुंगती का प्रसाद बनाया है।