scriptकन्फर्म सीट दिलाने वाले इस ऑप्शन को नहीं चुनते 70% पैसेंजर्स, यहां जानें Full Process | IRCTC Auto Train Moderation Facility For Confirm Train Ticket Booking Online Railway Ticket Tricks | Patrika News
भीलवाड़ा

कन्फर्म सीट दिलाने वाले इस ऑप्शन को नहीं चुनते 70% पैसेंजर्स, यहां जानें Full Process

ट्रेनों में यात्री ये विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। विकल्प चुनने का मतलब यह नहीं है कि वैकल्पिक ट्रेन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ मुहैया मिल ही जाएगी।

भीलवाड़ाJan 08, 2025 / 02:56 pm

Akshita Deora

Indian Railway: रेलवे टिकट बुक करते समय सात ट्रेनों का विकल्प देने वाली ऑटो ट्रेन मॉडरेशन सुविधा का इस्तेमाल 70 फीसदी यात्री नहीं कर रहे हैं।

भीलवाड़ा से गुजरने वाली चुनिंदा ट्रेनों में ये सुविधा उपलब्ध है। कंफर्म सीट दिलाने वाली सुविधा आज भी ज्यादातर रेल यात्रियों को नहीं पता है। आप यदि कंफर्म सीट की तलाश में हैं तो इसे इस्तेमाल कर सफर आसान बना सकते हैं। ट्रेनों में यात्री ये विकल्प इस्तेमाल कर सकते हैं। विकल्प चुनने का मतलब यह नहीं है कि वैकल्पिक ट्रेन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ मुहैया मिल ही जाएगी।
यह ट्रेन और बर्थ की उपलब्धता पर निर्भर करती है। आपके चुने वैकल्पिक ट्रेन में टिकट कन्फर्म हो जाता है किन्तु आप उसमें सफर नहीं करना चाहते तो टिकट कैंसिलेशन के दौरान टिकट का कैंसिलेशन शुल्क वैकल्पिक ट्रेन में आपकी बर्थ, ट्रेन की स्थिति के अनुसार होगा। विकल्प योजना में बोर्डिंग और टर्मिनेटिंग स्टेशन पास के स्टेशनों के साथ बदले जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Vande Bharat Sleeper: राजस्थान में ‘तूफान’ की तरह दौड़ी वंदे भारत स्लीपर, 26 बार गीले और सूखे ट्रैक पर हुआ ट्रायल

ऐसे चुनें ट्रेन टिकट विकल्प बुकिंग

रेलवे टिकट ऐप या अन्य प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कर रहे हैं तो ऑनलाइन बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी विकल्प का चुनाव कर लें। इसके तहत मुख्य ट्रेन के अलावा आप उसी रूट की सात अन्य ट्रेन चुन सकते हैं। ऐसा करने पर आपने जिस ट्रेन के लिए टिकट बुक किया है, उसमें चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग रह जाता है या बुकिंग हिस्ट्री से साफ जाहिर है कि टिकट वेटिंग में होगी तो रेलवे आपके चुने अन्य ट्रेनों में कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी। टिकट कंफर्म होते ही एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / कन्फर्म सीट दिलाने वाले इस ऑप्शन को नहीं चुनते 70% पैसेंजर्स, यहां जानें Full Process

ट्रेंडिंग वीडियो