यह ट्रेन और बर्थ की उपलब्धता पर निर्भर करती है। आपके चुने वैकल्पिक ट्रेन में टिकट कन्फर्म हो जाता है किन्तु आप उसमें सफर नहीं करना चाहते तो टिकट कैंसिलेशन के दौरान टिकट का कैंसिलेशन शुल्क वैकल्पिक ट्रेन में आपकी बर्थ, ट्रेन की स्थिति के अनुसार होगा। विकल्प योजना में बोर्डिंग और टर्मिनेटिंग स्टेशन पास के स्टेशनों के साथ बदले जा सकते हैं।
ऐसे चुनें ट्रेन टिकट विकल्प बुकिंग
रेलवे टिकट ऐप या अन्य प्लेटफॉर्म से टिकट बुक कर रहे हैं तो ऑनलाइन बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी विकल्प का चुनाव कर लें। इसके तहत मुख्य ट्रेन के अलावा आप उसी रूट की सात अन्य ट्रेन चुन सकते हैं। ऐसा करने पर आपने जिस ट्रेन के लिए टिकट बुक किया है, उसमें चार्ट बनने के बाद भी टिकट वेटिंग रह जाता है या बुकिंग हिस्ट्री से साफ जाहिर है कि टिकट वेटिंग में होगी तो रेलवे आपके चुने अन्य ट्रेनों में कन्फर्म टिकट बुक करने का प्रयास करेगी। टिकट कंफर्म होते ही एसएमएस प्राप्त हो जाएगा।