scriptPatrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन, देखें तस्वीरें | Patrika News
भीलवाड़ा

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन, देखें तस्वीरें

-भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 : दया बनीं लहरिया क्वीन तो पायल को लहरिया शो व प्रीति को घूमर खिताब, तालियों से गूंजता रहा सभागार
– राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल का संयुक्त आयोजन

भीलवाड़ाJul 27, 2023 / 02:02 am

Kanaram Mundiyar

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
1/13

भीलवाड़ा.

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सज-धजकर लहरिया पहने आई महिलाओं और युवतियों का सर्वप्रथम लहरिया रैम्प शो करवाया। बड़ी संख्या में रैम्प शो में प्रतिभागी महिलाएं शामिल हुई

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
2/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
3/13

भीलवाड़ा.

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

इससे पहले ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा राजेन्द्र गोखरू, लाठी कॉमर्स क्लासेज की ज्योति लाठी, नैनावटी प्रोफेशनल अकेडमी की स्वीटी नैनावटी व महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
4/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
5/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
6/13

लहरिया शो में ये रही विजेता-

लहरिया रैम्प शो में प्रथम पायल काबरा, द्वितीय शिल्पा बापना तथा तृतीय शिवानी समदानी रही। सांत्वना पुरस्कार प्रिया रांदड़, नीलम कोठारी, नीतू सूतरिया, दया गौड़, चेतना जागेटिया, श्वेता माहेश्वरी, प्रीति सिंघावत के नाम रहा। सामूहिक घूमर नृत्य में प्रथम प्रीति सिंगावत, द्वितीय आशिता सिसोदिया तथा तृतीय ज्योति मंत्री रहीं। सांत्वना पुरस्कार नीतू सूतरिया, शिवानी समदानी, चेतना जागेटिया, शिल्पा बापना, विद्या बोरदिया, प्रतिमा जैन तथा पायल काबरा के नाम रहा।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
7/13

लहरिया शो में ये रही विजेता-

लहरिया रैम्प शो में प्रथम पायल काबरा, द्वितीय शिल्पा बापना तथा तृतीय शिवानी समदानी रही। सांत्वना पुरस्कार प्रिया रांदड़, नीलम कोठारी, नीतू सूतरिया, दया गौड़, चेतना जागेटिया, श्वेता माहेश्वरी, प्रीति सिंघावत के नाम रहा। सामूहिक घूमर नृत्य में प्रथम प्रीति सिंगावत, द्वितीय आशिता सिसोदिया तथा तृतीय ज्योति मंत्री रहीं। सांत्वना पुरस्कार नीतू सूतरिया, शिवानी समदानी, चेतना जागेटिया, शिल्पा बापना, विद्या बोरदिया, प्रतिमा जैन तथा पायल काबरा के नाम रहा।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
8/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
9/13

इससे पहले ऑल इण्डिया श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा राजेन्द्र गोखरू, लाठी कॉमर्स क्लासेज की ज्योति लाठी, नैनावटी प्रोफेशनल अकेडमी की स्वीटी नैनावटी व महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना ने गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
10/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
11/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
12/13

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा में बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। शहर के विभिन्न समाज व संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने एक मंच पर सतरंगी लहरिए का जादू बिखेर कर सावन को यादगार बना दिया। ऐसा मनमोहक दृश्य राजस्थान पत्रिका और महावीर इंटरनेशनल की ओर से कोटा रोड स्थित यश विहार में भीलवाड़ा सावन महोत्सव-2023 में दिखाई दिया।

सोलह शृंगार व लहरिए से सजी महिलाओं ने रैम्प शो में गीत-संगीत के लाइव परफोर्मेंस पर ऐसा जादू बिखेरा कि पूरा सभागार तालियों से गूंजता रहा। गार्डन में घूमर नृत्य की प्रस्तुति ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन,  देखें तस्वीरें
13/13

महोत्सव में राजस्थान ब्राह्मण महासभा की महिला जिलाध्यक्ष दया गौड़ ने लहरिया क्वीन का खिताब जीता। लहरिया क्वीन के नाम की घोषणा होते ही गौड़ खुशी के साथ उछल पड़ी। पूरा सभागार तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा।

Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / Patrika Sawan Mahotsav : रैम्प पर बिखरा सतरंगी लहरिए का जादू, यादगार बना सावन, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.