scriptफोटो स्टोरी: धुलंडी पर भीलवाड़ा शहर में बरसा रंग देखे तस्वीरे | Patrika News
भीलवाड़ा

फोटो स्टोरी: धुलंडी पर भीलवाड़ा शहर में बरसा रंग देखे तस्वीरे

भीलवाड़ा . जिले में मंगलवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार धुलंडी पर्व मनाया गया। सुबह से ही विशेषकर बच्चों में एक दूसरे को रंग लगाने को लेकर काफी उत्साह दिखा।

भीलवाड़ाMar 07, 2023 / 07:53 pm

Suresh Jain

धुलंडी पर भीलवाड़ा शहर में बरसा रंग देखे तस्वीरे
1/7

आरसी व्यास स्थित औदिच्य भवन में विप्र फाउंडेशन की ओर से रंगोत्सव मनाया गया। यहां फूलों व गुलाल के साथ डीजे पर थिरकते नजर आए। दोपहर तक चले इस आयोजन के साथ स्नेह मिलन का कार्यक्रम भी किया गया।

शहर में दिन भर मनाया रंगों व गुलाल का पर्व होली
2/7

भारत विकास परिषद की ओर से रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित महेश वाटिका में चंग की धमाल का आयोजन किया गया। यहां महिला व पुरुष चंग व बांसुरी की धुन पर गुलाल व फूलो के संग होली खेलकर आनन्द लिया।

शहर में दिन भर मनाया रंगों व गुलाल का पर्व होली
3/7

भारत विकास परिषद की ओर से रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित महेश वाटिका में चंग की धमाल का आयोजन किया गया। यहां महिला व पुरुष चंग व बांसुरी की धुन पर गुलाल व फूलो के संग होली खेलकर आनन्द लिया।

शहर में दिन भर मनाया रंगों व गुलाल का पर्व होली
4/7

विप्र फाउंडेशन का रंगोत्सव आरसी व्यास स्थित औदिच्य भवन में विप्र फाउंडेशन की ओर से रंगोत्सव मनाया गया। यहां फूलों व गुलाल के साथ डीजे पर थिरकते नजर आए। दोपहर तक चले इस आयोजन के साथ स्नेह मिलन का कार्यक्रम भी किया गया।

शहर में दिन भर मनाया रंगों व गुलाल का पर्व होली
5/7

अशोक नगर स्थित पार्क में लगे फव्वारे में पानी भरा होने पर बच्चे उसमें ही धमाल करते नजर आए।

शहर में दिन भर मनाया रंगों व गुलाल का पर्व होली
6/7

अग्रवाल समाज की ओर से रोडवेज बस स्टैंड के सामने अग्रवाल उत्सव भवन में होली पर शामियाना लगाकर उसके भीतर होली का उत्सव मनाया। इसमें डीजे आदि लगाकर युवक-युवतियां व बच्चे नाच कर एक दूसरे को रंग लगाकर होली का मजा ले रहे थे। दोपहर ढाई बजे तक चले इस कार्यक्रम में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

मशान की भस्म से बाबा भैरवनाथ के साथ खेली होली
7/7

भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम स्थित मसानिया भैरव नाथ मंदिर में खेली जाती है। इस होली की खासियत यह है कि यह रात के समय चिता की भस्म से खेली जाती है और देर रात भैरवनाथ मंदिर में मंडली होली खेलने के लिए पहुंचते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / फोटो स्टोरी: धुलंडी पर भीलवाड़ा शहर में बरसा रंग देखे तस्वीरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.