scriptराजस्थान के इस जिले में कल तैनात होगी सुरक्षा बल की 4 कंपनियां, नजर आएंगे हथियारबंद जवान, जानिए बड़ी वजह | Police administration on alert mode in Bhilwara regarding Sheetala Saptami and Jumma | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के इस जिले में कल तैनात होगी सुरक्षा बल की 4 कंपनियां, नजर आएंगे हथियारबंद जवान, जानिए बड़ी वजह

Sheetala Saptami and Jumma: शीतमा सप्तमी और जुम्मा एक दिन होने से भीलवाड़ा शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी जाएगी और कई जगह हथियारबंद पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे।

भीलवाड़ाMar 20, 2025 / 08:08 pm

Rakesh Mishra

Sheetala Saptami: राजस्थान के भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी और रमजान का जुम्मा एक ही दिन होने से पुलिस ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने गुरुवार को बताया कि शीतला सप्तमी और जुम्मे को लेकर भीलवाड़ा में चार कम्पनियों के साथ ही रेंज और स्थानीय पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी गड़बड़ी से तत्काल निपटा जा सके।

संवेदनशील इलाकों में चौकसी

उन्होंने बताया कि शीतला सप्तमी के रंगों भरे पर्व को लेकर समाजकंटकों से निपटने के लिए संवेदनशील इलाकों में चौकसी की जाएगी। सीसीटीवी के साथ ही ड्रोन से भी निगाह रखी जाएगी। पुलिस के वाहन लगातार गश्त करेंगे। जैन ने बताया कि गली मोहल्लों में खुरापात करने का प्रयास करने वालों पर निगाह रखने के साथ ही कार्रवाई के लिए दो पहिया वाहनों पर भी पुलिस लगातार गश्त करेगी।
यही नहीं शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर कड़ी नाकाबंदी जाएगी और कई जगह हथियारबंद पुलिसकर्मी भी तैनात होंगे। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से भाईचारा बनाए रखते हुए त्योहारों पर शांति बनाए रखने का आग्रह किया है।

जोधपुर में हुई बैठक

वहीं दूसरी तरफ शीतलाष्टमी मेला और चैत्र नवरात्रि की तैयारियों को लेकर जोधपुर में रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सरदार पटेल सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ आयोजकों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।
यह वीडियो भी देखें

बैठक में एडीसीपी ने सभी संबंधित अधिकारियों और आयोजकों से आगामी मेले और नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को सशक्त और व्यवस्थित बनाने की अपील की। उन्होंने चिकित्सा विभाग को मेले के दौरान चिकित्सा दल, एंबुलेंस और बाइक एंबुलेंस की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम और नगर निगम को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के इस जिले में कल तैनात होगी सुरक्षा बल की 4 कंपनियां, नजर आएंगे हथियारबंद जवान, जानिए बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो