स्कूलों को मिलेगा पर्याप्त समय शिक्षा विभाग के अनुसार जिन स्कूलों को जिम्मेदारी दी जाएगी, वे उसी अनुरूप तैयारी करेंगे। आयोजन की गुणवत्ता में सुधार होगा। पूर्व में खेल आयोजन की तिथि निर्धारित होने के पश्चात स्कूलों को खेलों का आवंटन किया जाता था। समय की कमी के कारण व्यवस्थाएं प्रभावित होती थी। अब पूर्व ही आवंटन व कार्यक्रम तय कर दिए जाने से स्कूलों को पर्याप्त समय मिलेगा।
ब्लॉक को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर मानना है कि इस बार खेलकूद प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न खेलों की जिम्मेदारी अलग-अलग ब्लॉकों को सौंपी जाएगी। इससे न केवल आयोजन में दक्षता आएगी, बल्कि संबंधित ब्लॉक के स्कूल भी पहले से तैयारी में जुट सकेंगे।
चार समूहों में होंगी प्रतियोगिताएं
- प्रथम समूह: बॉलीबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, फुटबाल, रग्बी फुटबाल, कुश्ती, योगासन, बॉक्सिंग, खो-खो
- द्वितीय समूह: तीरंदाजी, कबड्डी, टेबिल टेनिस, नेटबॉल, हॉकी, शतरंज, कराटे
- तृतीय समूह: जूड़ो, साफ्टबॉल, लॉन टेनिस, क्रिकेट, रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, तैराकी, सेपक टकरा, जिनास्टिक्स, साइकिलिंग
- चतुर्थ समूह: एथलेटिक्स 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा।
जिला स्तर पर
- प्रथम समूह- 30 अगस्त से 3 सितंबर
- द्वितीय समूह-10 सितंबर से 14 सितंबर
- तृतीय समूह- 19 सितंबर से 23 सितंबर
- चतुर्थ समूह- 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर
राज्य स्तर पर
- प्रथम समूह- 12 सितंबर से 18 सितंबर
- द्वितीय समूह- 21 सितंबर से 27 सितंबर
- तृतीय समूह- 29 सितंबर से 5 अक्टूबर
- चतुर्थ समूह- 29 अक्टूबर से 4 नवंबर