आयोजन की खाली कुर्सियां देख भड़क उठीं भाजपा सांसद, मंच पर ही अफसरों को लगा दी फटकार, Video
BJP MP Sandhya Rai Video : जब सांसद महोदया हुई आग बबूला। खाली कुर्सियां देख भड़कीं संध्या राय। मंच पर ही अधिकारियों को लगा दी फटकार। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो..।
BJP MP Sandhya Rai Video :मध्य प्रदेश के भिंड में एक कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देख महिला सांसद संध्या राय खफा हो गईं। उन्होंने मंच पर ही अधिकारियों को फटकार लगा दी। सांसद की नाराजगी देख जहां एक तरफ अधिकारी सकपका गए तो वहीं कार्यक्रम में आए किसान हैरान रह गए। अब सांसद की नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, लहार में शनिवार को कृषि विभाग ने कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए भिंड-दतिया लोकसभा सीट से सांसद संध्या राय भी पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने देखा कि भाजपा से कोई भी स्थानीय नेता या कार्यकर्ता आयोजन में मौजूद नहीं था। वहीं, मंच पर उनके आसपास की खाली कुर्सियां देख वो नाराज हो गईं।
गुस्से में तमतमाती नजर आईं सांसद
गुस्से में तमतमाई सांसद ने मंच से ही अधिकारियों को हड़काते हुए कहा कि, ‘न कार्यकर्ता दिख रहे न कोई दिख रहा। ऐसे ठीक नहीं लगता है। ऐसे नहीं चलता है। कम से कम 40-50 लोग तो हों मंच पर बैठने वाले। यहां तो कोई नहीं है। कार्यकर्ता ही हमारी गरिमा हैं।’ सांसद महोदया को नारज देख वहां मौजूद जिम्मेदारों ने जवाब दिया कि, ‘हमने तो उन्हें बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए।’ इसके बाद कार्यक्रम बिना किसी शोर शराबे और तालियों के किसी तरह संपन्न हो गया। लेकिन, भाजपा सांसद की नाराजगी अब पूरे संसदीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।