scriptभिंड में एक और भीषण हादसा, डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत 2 गंभीर | horrific accident in Bhind high speed car collided with dumper 3 dead 2 injured | Patrika News
भिंड

भिंड में एक और भीषण हादसा, डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत 2 गंभीर

Horrific Accident in Bhind : नेशनल हाइवे नंबर-719 पर कार और डंपर भिड़ गई। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

भिंडFeb 20, 2025 / 12:59 pm

Faiz

Horrific Accident in Bhind
Horrific Accident in Bhind : मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक और भीषण हादसा हो गया है। यहां नेशनल हाइवे नंबर-719 पर एक कार पीछे से डंपर में जा घुसी। इस भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 कार सवार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सभी कार सवार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बता दें कि, दो दिन पहले भी इसी जिले में एक डंपर 7 लोगों का काल बना था।
जानकारी के मुताबिक, सुरेश सिंह राठौड़ के छोटे बेटे विकास की आज शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनका बड़ा बेटा आकाश अपने रिश्तेदार मंगल और उमेश धीरज और सुनील के साथ ग्वालियर से मेहगांव जा रहे थे। सुबह 5:00 बजे के करीब 2 किलोमीटर पहले नारायणपुर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से कार टकरा गई। हादसे में आकाश, मंगल और उमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- जब बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज : जैसे ही पिता को दी मुखाग्नि श्मशान पर गूंजे बेटी के संस्कार, Video

2 गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेहगांव थाना पुलिस पांचो को अस्पताल ले गई। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। आपको बता दें कि, दो दिन पहले भिंड के जवाहरपुरा के पास हुए एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हुई थी। आज फिर यहां हुए भीषण हादसे ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया है।

Hindi News / Bhind / भिंड में एक और भीषण हादसा, डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत 2 गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो