जानकारी के मुताबिक, सुरेश सिंह राठौड़ के छोटे बेटे विकास की आज शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए उनका बड़ा बेटा आकाश अपने रिश्तेदार मंगल और उमेश धीरज और सुनील के साथ ग्वालियर से मेहगांव जा रहे थे। सुबह 5:00 बजे के करीब 2 किलोमीटर पहले नारायणपुर के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से कार टकरा गई। हादसे में आकाश, मंगल और उमेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि धीरज और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- जब बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज : जैसे ही पिता को दी मुखाग्नि श्मशान पर गूंजे बेटी के संस्कार, Video 2 गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेहगांव थाना पुलिस पांचो को अस्पताल ले गई। जहां तीन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया गया है। आपको बता दें कि, दो दिन पहले भिंड के जवाहरपुरा के पास हुए एक्सीडेंट में 7 लोगों की मौत हुई थी। आज फिर यहां हुए भीषण हादसे ने पूरे शहर को सकते में डाल दिया है।