पत्नी ने विरोध किया तो जबरसिंह ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। नशे में आरोपी ने पत्नी के साथ पहले जमकर मारपीट की फिर गले पर लात रखकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी नशे में उसके बगल में ही पलंग पर सो गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो पत्नी मृत पड़ी थी। उसने अपने पिता को घटना बताई और थाने पहुंच गया।
चार महीने पहले हुई थी शादी
युवती की शादी 10 फरवरी को पुलेह निवासी भारत जाटव के बेटे जबरसिंह जाटव के साथ शादी हुई थी। शादी के चार महीने बाद ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था।
पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की जानकारी लगते ही गुरुवार को मायके पक्ष के लोग पहुंच गए। भाई दीपू जाटव ने आरोप लगाया कि जीजा और उसके पिता ने मिलकर बहन की हत्या की है। युवती की एक अंगुली कटी थी और चेहरे पर चोट के निशान हैं।
इस पूरे मामले पर ऊमरी टीआई शिवप्रताप सिंह कुशवाह ने कहा कि रात में पति के द्वारा महिला की हत्या की गई है। मायके वालों की शिकायत पर पति और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।