आधार अपडेट कराने के मांगे 250 रुपए
तहसीलदार ने आधार कार्ड में नाम अपडेट कराने को कहा तो लड़के ने कहा कि भाई साहब 250 रुपए लगेंगे। जबकि अपडेट की शासकीय फीस 50 रुपए है। अधिकारी ने कहा कि इतने रुपए किस हिसाब से लगते हैं, तब दुकानदार चकरा गया और उसे संदेह हुआ। तहसीलदार जब तक कुछ कर पाते, दुकान पर बैठे तीनों युवक भाग गए।
कई दिनों से चल रही थी अवैध वसूली
नायब तहसीलदार मनीष दुबे ने आधार केंद्र पर दस मिनट तक इंतजार किया, लेकिन जब केंद्र संचालक सहित अन्य युवक वहां नहीं पहुंचे तो आधार केंद्र को सील कर दिया गया। बीते कई दिनों लोगों द्वारा शिकायत की जा रही थी कि आधार अपडेट करवाने के नाम पर 250 से 500 रुपए की वसूली की जा रही है। लोगों द्वारा विरोध करने पर केंद्र संचालक उन्हें भिण्ड जाने की सलाह देता था। तहसीलदार द्वारा केंद्र संचालक को तलब किया गया है। आधार केंद्र पर संचालित मशीनों को भी चेक किया जाएगा। जांच में सहयोग न करने और लापरवाही मिलने पर दोषियों के खिलाफ एफआइआर तक दर्ज की जाएगी।गोरमी नायब तहसीलदार मनीष दुबे ने बताया कि केंद्र पर अवैध वसूली की जा रही थी। कुछ लोग दुकान छोड़कर भाग गए। मैंने खुद उन्हें वसूली करते पकड़ा था। युवक भाग गए हैं। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।