वेन में फंसे बच्चों के पिता को भी बाहर निकाला गया। हादसे की जानकारी लगते ही ऊमरी टीआइ शिवप्रताप सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और वेन में फंसे युवक सहित दोनों कार सवारों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने दोनों बच्चों और पिता को ग्वालियर रेफर कर दिया।
वेन में फंसे घायल
जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र निर्भय राजावत निवासी ककाहरा ऊमरी हाल दुर्गानगर भिण्ड गांव से अपने बेटे 12 वर्षीय कृष्णा और 10 वर्षीय अनुज के साथ गांव से भिण्ड जा रहे थे। वेन को ओमप्रकाश चला रहे थे। इधर मुरैना के गोसपुरा से 22 वर्षीय मोनू परमार पुत्र मलखान ङ्क्षसह परमार निवासी गोसपुरा मुरैना और 20 वर्षीय शिवदत्त रजक पुत्र गोरेलाल निवासी गोसपुरा कार से ऊमरी की ओर जा रहे थे। टोल के पास कार ने तेज रफ्तार में वेन में टक्कर मार दी। जिससे वेन में ओमप्रकाश और उनके बेटे कृष्णा व अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं को राहत, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कम आएगा ‘बिजली बिल’ हालत नाजुक
वहीं कार में बैठे मोनू और शिवदत्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पिता-पुत्रों को नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया है। हादसे के बाद सीएमएचओ डॉ जेएस यादव घायलों को देखने पहुंचे। वहीं पूर्व मंत्री के बेटे भरत ने घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई।