इनमें से करीब 15 पत्थर शोध के लिए उन्होंने अपने पास संग्रहित किए हैं। ओशिन पिछले एक सप्ताह से पाषाण कालीन औजारों की खोज में जुटी हैं। अब तक हैंड एक्स, क्लीवर सहित उपयोग किए गए फ्लैक और कोर की भी खोज की है। यहां मिले सभी औजार डेढ़ लाख साल पुराने होने का अनुमान है जिसे काफी अहम माना जा रहा है।