script10-12-13-14 अप्रैल को रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल-ऑफिस | 10-12-13-14 April will be a 'public holiday' | Patrika News
भोपाल

10-12-13-14 अप्रैल को रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल-ऑफिस

Mp news: एमपी में अप्रैल महीने में कर्मचारियों को बहुत सारी छुट्टियां एक साथ मिलने वाली है। आप फैमली के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

भोपालApr 02, 2025 / 05:45 pm

Astha Awasthi

public holiday

public holiday

Holidays April 2025: एमपी में रहने वाले लोगों की फिर से बल्ले- बल्ले होने वाली है। एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। आने वाले दिनों में आप परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है। अप्रैल में 10-12-13-14 तारीख को फिर से छुट्टियां मिलने वाली है।
यानि अगर आप केवल एक दिन की छुट्टी लेते हैं तो आपको लगातार पूरे पांच दिनों का दिनों का अवकाश मिल रहा है। इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाई जा सकती है। इस दौरान आप ऊज्जैन, मांडू, ओरछा, ग्वालियर के किले घूमने का प्लान बना सकते हैं।
public holiday

कब-कब रहेगी छुट्टी

10 अप्रैल (गुरुवार)- महावीर जयंती
12 अप्रैल (शनिवार)- दूसरा शनिवार
13 अप्रैल (रविवार) – रविवार
14 अप्रैल 2025 (सोमवार) – डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती

क्यों मनाई जाती है महावीर जयंती

10 अप्रैल को एमपी में महावीर जयंती मनाई जाएगी। महावीर जयंती जैन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है और यह पर्व हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की तेरहवीं तिथि को मनाई जाती है।
आपको बता दें कि इसकी तारीख हर साल बदलती रहती है। साल 2025 में महावीर जयंती 10 अप्रैल (गुरुवार) को मनाई जाएगी। ऐसे में, 10 अप्रैल को एमपी के निजी और सरकारी बैंकों की छुट्टी रहने वाली है।

Hindi News / Bhopal / 10-12-13-14 अप्रैल को रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे बैंक, स्कूल-ऑफिस

ट्रेंडिंग वीडियो