script5 करोड़ से संवरेंगी राजा भोज के जमाने की 14 बावड़ियां, तैयार हो रहा एक्शन प्लान | 14 stepwells from Raja Bhoj era will be beautified with Rs 5 crore action plan | Patrika News
भोपाल

5 करोड़ से संवरेंगी राजा भोज के जमाने की 14 बावड़ियां, तैयार हो रहा एक्शन प्लान

MP News: नगर निगम भोपाल ने स्मार्ट सिटी कंपनी के साथ मिलकर शहर में ऐसी 14 प्राचीन बावड़ियाें की सूची तैयार,

भोपालApr 03, 2025 / 03:12 pm

Sanjana Kumar

MP News

MP News Bhopal Ki bawadi

MP News: राजाभोज के जमाने में तैयार जर्जर हो चुकी शहर की मुख्य बावड़ियाें में दोबारा जान फूंकने की कोशिशें तेज हो गई हैं। नगर निगम भोपाल (Municipal Corporation Bhopal) ने स्मार्ट सिटी कंपनी (Smart City Company) के साथ मिलकर शहर में ऐसी 14 प्राचीन बावड़ियाें की सूची तैयार की है। जिन्हें पुर्नद्धार के लिए काम शुरू किया जाना है। अभी इन स्थलों पर आर्कियोलॉजी विभाग (Department of Archaeology) का दखल है। शासन इन कब्जे वाली पुरानी बावड़ियाें को मेंटनेंस और इस्तेमाल के लिए नगर निगम को सौंपने की तैयारी में है। शासन की मंशा प्रदेश की राजधानी को बावड़ियाें के रूप में चौथा जलस्रोत प्रदान करने की है। फिलहाल शहर में नर्मदा नदी, बड़ा तालाब, कोलार, केरवा, कलियासोत डैम के जरिए पानी प्रतिदिन सप्लाई करने की क्षमता विकसित कर ली गई है।

बजट में पांच करोड़ रुपए का है प्रावधान

नगर निगम बजट (Municipal Corporation Budget) में बावड़ियों के उन्नयन के लिए प्रति बावड़ी 5 करोड़ का फंड आरक्षित किया गया है। बीते साल आधा दर्जन बावड़ियों को विकसित करने की कोशिश भी की गई थी लेकिन फंड की कमी के चलते काम रोकना पड़ा था। इस मामले में निगम हर बावड़ी के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार कर शासन से विशेष फंड मांगने की तैयारी में है।

इन बावड़ियों पर होगा काम

बड़ा बाग भोपाल टॉकीज

ऐशबाग स्टेडियम बावड़ी

सिकंदरजहां बैगम बैरसिया रोड

पीजीवीटी कॉलेज के पास

जेलबाग तालाब की बावड़ी

बाफना कालोनी बावड़ी

द्वारिका नगर चांदबाग
बाग महामाई बावड़ी

नवीन नगर बावड़ी

बाग भरहत अफ्जा बावड़ी

सुभाष नगर शक्ति मंदिर बावड़ी

उमराव दुल्हा बावड़ी

इंद्रानगर जैन मंदिर बावड़ी

अशोका गार्डन मंशा देवी मंदिर बावड़ी

बावड़ियों के रेनोवेशन के लिए प्लान बनाया जा रहा है

बावड़ियों के रेनोवशन के लिए प्लान बनाया जा रहा है। इसके जरिए शहर को शहर को वेकल्पिक वाटर सप्लाई सोर्स मिल सकता है।

Hindi News / Bhopal / 5 करोड़ से संवरेंगी राजा भोज के जमाने की 14 बावड़ियां, तैयार हो रहा एक्शन प्लान

ट्रेंडिंग वीडियो