scriptप्रयागराज महाकुंभ में भयंकर भीड़, रेलवे कैंसिल करेगा 100 से ज्यादा ट्रेनें ! | 18 Mahakumbh Mela Trains Cancelled | Patrika News
भोपाल

प्रयागराज महाकुंभ में भयंकर भीड़, रेलवे कैंसिल करेगा 100 से ज्यादा ट्रेनें !

Mahakumbh Mela Trains Cancelled: आने वाले दिनों में अगर आप महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे तो पहले ट्रेन जरूर चेक कर लें।

भोपालFeb 20, 2025 / 10:14 am

Astha Awasthi

Trains Cancelled

Trains Cancelled

Mahakumbh Mela Trains Cancelled: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में भयंकर भीड़ को नियंत्रित करने की एक्सरसाइज शुरु कर दी गई है। देश भर में रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को निरस्त करना शुरु किया है। भोपाल मंडल में लगातार दूसरे दिन 18 कुंभ स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का शेड्यूल जारी किया गया है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि इन हालात में घबराने की जरूरत नहीं है। रेलवे का दावा है कि तकनीकी कारणों के चलते ट्रेनों को निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त

गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 19, 20, 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 21, 22, 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस 19 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस 20, 22 फरवरी को से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19,21 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21, 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01028 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस स्पेशल 20,22 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 19, 21 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 21, 23 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 20, 22 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12428 आनंद विहार टर्मिनस-रीवा एक्सप्रेस 19 फरवरी को निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 19 व 20 फरवरी को निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक निरस्त

गाड़ी संख्या 01817 बीना – प्रयागराज छीवकी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 01819 बीना-सुबेदारगंज एक्सप्रेस ट्रेन 25 से 28 फरवरी तक ललितपुर स्टेशन से प्रारंभ और बीना से ललितपुर के बीच निरस्त रहेगी।
गाड़ी संख्या 01818 प्रयागराज छीवकी -बीना एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 01820 सुबेदारगंज – बीना एक्सप्रेस ट्रेन 26 फरवरी से 1 मार्च तक निरस्त रहेगी।

सिकंदराबाद-दानापुर 28 फरवरी तक निरस्त

रेलवे ने सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में 28 फरवरी तक निरस्त करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 19 फरवरी को अनिर्धारित रूट वाया छपरा-बनारस-प्रयागराज-सतना-कटनी मुड़वारा-बीना की बजाए परिवर्तित मार्ग वाया छपरा-गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बीना होकर गंतव्य को जाएगी।

Hindi News / Bhopal / प्रयागराज महाकुंभ में भयंकर भीड़, रेलवे कैंसिल करेगा 100 से ज्यादा ट्रेनें !

ट्रेंडिंग वीडियो