scriptएमपी में लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, बैंक | 3 days of holidays in MP, schools and offices will remain closed | Patrika News
भोपाल

एमपी में लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, बैंक

holidays in MP in March 2025: एमपी में मार्च महीने के आखिरी दिनों में लोगों को लगातार 3 दिन की छुट्टी मिलने जा रही है।

भोपालMar 25, 2025 / 04:27 pm

Astha Awasthi

holidays

holidays

Holidays March 2025: एमपी में रहने वाले लोगों को एक बार फिर से लंबा वीकेंड मिलने वाला है। मध्यप्रदेश में मार्च के आखिरी में सरकारी छुट्टी मिलने वाली है। बता दें कि आने वाले दिनों में आप परिवार, दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते है। मार्च के आखिरी में लगातार तीन दिनों का अवकाश मिल रहा है। इन लगातार छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाई जा सकती है।

कब-कब रहेगी छुट्टी

जानकारी के लिए बता दें कि आने वाली 29, 30 और 31 तारीख को तीन दिनों का लंबा वीकेंड मिलने वाला है। मध्यप्रदेश के सरकारी कलेंडर के मुताबिक 31 मार्च दिन सोमवार को ईद-उल-फितर की छुट्टी रहेगी। सभी बैंक, स्कूल, ऑफिस बंद रहेंगे।
साथ ही 29 और 30 मार्च को शनिवार आ रविवार के छुट्टी रहेगी। जिसमें भी सभी बैंक, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस बंद रहेंगे। इस हिसाब से लोगों को लगातार तीन दिनों का अवकाश मिलेगा।

holidays in MP in March 2025
बता दें कि ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे रमजान के महीने के समापन पर मनाया जाता है। इस दिन लोग सुबह नमाज अदा करते हैं, अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इसके साथ ही लोग इस दिन मिठाइयां और अन्य व्यंजन भी तैयार करते हैं।

Hindi News / Bhopal / एमपी में लगातार 3 दिनों की छुट्टियां, बंद रहेंगे स्कूल-ऑफिस, बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो