इन जिलों से गुजरेंगे इकोनॉमिक कॉरिडोर
भोपाल-इंदौर कॉरिडोर के बीच में एयरपोर्ट होगा। यहां इंदौर से राघोगढ़-चापड़ा-बैतूल मार्ग में राघोगढ़ के पास से कॉरिडोर सीधा जाकर मंडीदीप के पास मिलेगी। जिससे 1:30 घंटे की दूरी 2 घंटे में पूरी हो जाएगी। बता दें कि, अभी भोपाल-इंदौर के बीच की दूरी 3-3:0 घंटे की है। देवास के हाटपिपल्या के पास ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना है। भोपाल-जबलपुर कॉरिडोर दूरी मात्र 3 घंटे की हो जाएगी। जबलपुर के रास्ते कटनी-रीवा होते हुए मार्ग से भोपाल भी नागपुर से कनेक्ट हो जाएगा। इंदौर-खंडवा-हैदराबाद सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कार्य जारी है। यह महाराष्ट्र के अकोला-नांदेड़ होते हुए हैदराबाद जाएगा। ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर बड़ा ब्रिज बनाया जाना प्रस्तावित है। इस हाईवे का निर्माण कार्य मार्च 2026 में पूरा करना प्रस्तावित है।
देवास-उज्जैन-गरोठ फोरलेन हाईवे सीधा जाकर दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर में जुड़ जाएगा। जिससे बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन सीधा दिल्ली से कनेक्ट हो जाएगा। इंदौर-हरदा-बैतूल-नागपुर कॉरिडोर का कार्य जल्द ही शुरु किया जाएगा। पहले बसें भोपाल आती हैं। इसके बाद इंदौर पहुंचती थी। हरदा-बैतूल होते हुए नागपुर जाने में भोपाल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिससे समय की काफी बचत हो जाएगी।
सीएम मोहन बोले- महाकाल, ओंकारेश्वर और सोमनाथ जुड़ेंगे
डॉ सीएम मोहन यादव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कि महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग को केंद्र में रखकर ओंकारेश्वर और गुजरात स्थित सोमनाथ से जोड़ने जा रहे हैं।