script‘धर्म बदलो तो करुंगा शादी…’ 5 साल से साथ में थे कपल | A case of conversion of religion in exchange for marriage has come to light | Patrika News
भोपाल

‘धर्म बदलो तो करुंगा शादी…’ 5 साल से साथ में थे कपल

MP News: छात्रा और आरोपी बीते पांच साल से रिश्ते में हैं। इस दौरान छात्रा ने आरोपी से शादी करने को कहा तो उसने कहा कि धर्म बदल लो तो तुमसे शादी कर लेंगे।

भोपालJul 17, 2025 / 02:06 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: एमपी के भोपाल शहर में शादी के बदले धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
राजधानी में रहकर पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही छात्रा का सोशल मीडिया पर करीब पांच साल पहले सीहोर निवासी कबाड़ी का काम करने वाले सवरेज उर्फ तासी से सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। दोनों में धीरे-धीरे बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया।

छात्रा और आरोपी पांच साल से थे रिश्ते में

छात्रा और आरोपी बीते पांच साल से रिश्ते में हैं। इस दौरान छात्रा ने आरोपी से शादी करने को कहा तो उसने कहा कि धर्म बदल लो तो तुमसे शादी कर लेंगे। यह सुनकर छात्रा ने पुलिस से मामले की शिकायत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अशोक नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

गांजा पिलाकर छात्राओं से दरिंदगी

भोपाल में लव जिहाद के मामले में पुलिस ने चालान पेश किया है। इसमें जहांगीराबाद पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि आरोपी संगठित गिरोह की तरह काम कर रहे थे। उन्होंने कई हिंदू छात्राओं को निशाना बनाकर न केवल यौन शोषण किया। साथ ही उनका धर्म परिवर्तन कराने की भी साजिश रची।
चालान में मुख्य आरोपी के रूप में फरहान खान का नाम सामने आया है, जो छोटा चंबल इलाके का निवासी है। फरहान को इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड बताया गया है। छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर नशीली चीजें पिलाकर गैंगरेप, मारपीट, वीडियो रिकॉर्डिंग और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के संगीन आरोप हैं।

Hindi News / Bhopal / ‘धर्म बदलो तो करुंगा शादी…’ 5 साल से साथ में थे कपल

ट्रेंडिंग वीडियो